बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हुआ था. इसके बाद उनके पुराने किस्से कहानियां वायरल होने लगे. लोग ऋषि कपूर की पुरानी यादों को शेयर कर रहे हैं. हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने ऋषि कपूर को याद किया. ऋषि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया था.
ऋषि कपूर को याद करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ऋषि के जाने के बाद उनके बेटे रणबीर के लिए यह समय काफी मुश्किल रहने वाला है. ऋषि कपूर और रणबीर कपूर की तुलना को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने जो बयान दिया वह काफी सुर्खियों में छा गया.
ऋषि कपूर को याद करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह एक बेहतरीन कलाकार रहे हैं. ऋषि कपूर और रणबीर की तुलना को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि रणबीर को अभी लंबा सफर तय करना होगा, क्योंकि बाप बाप होता है. इस समय दोनों की कोई तुलना नहीं है.
Post A Comment:
0 comments: