बॉलीवुड मे शादी जैसे पवित्र रिश्तों का कई बार मजाक बनते हुए देखा गया है। कई सितारों ने अपनी शादी सिर्फ मतलब के लिए की है। कुछ सितारों ने टीवी पर सरेआम सबके सामने शादी की, और शादी के कुछ ही महीने के बाद तलाक ले लिया। शादी जैसे पवित्र रिश्ते के बारे मे अभिनेत्री अदा खान ने बेहद चौकानें वाला बया दिया है, आइये हम आपको बताते है।
अदा खान से जब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वो शादी के बारे मे क्या सोचती है, तो उन्होने जवाब दिया कि, 'मेरी नजर मे शादी एक टाइमपास है'। फिल्मी दुनिया मे सितारों ने शादी को खेल समझ लिया है। आज शादी करते है, कल तलाक ले लेते है। ऐसा लगता है कि यहां सब शादी सिर्फ अपने मतलब के लिए करते है। हालांकि इस इंटरव्यू के बाद की फैंस उनकी इस बात का सपोर्ट भी कर रहे है।

आपको बता दे कि अदा खान वही अभिनेत्री है, जिन्होने कलर्स टीवी के शो 'नागिन' मे निगेटिव रोल निभाया था। निगेटिव रोल मे होने के बाद भी सबने इन्हे खूब पसंद किया था। इन्होने टीवी इंडस्ट्री मे अपने अभिनय की शुरुआत साल 2009 मे 'पालमपुर एक्सप्रेस' से की थी, और अब तक कई बेहतरीन टीवी सीरियल्स मे काम कर चुकी है। फिलहाल वो कलर्स टीवी के शो 'विष या अमृत: सितारा' मे काम कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: