ये बिंदास डांस देख आप हो जाओगे दीवाने
यूजर्स को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. @Peechetodekho नाम के अकाउंट से ट्वीट की गई 15 सेकंड की ये क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक सड़क पर दो बुजुर्ग महिलाओं ने आशा भोसले के साल 1971 के हिट ‘गाने पिया तू अब तो आजा…’ पर बिंदास डांस किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘यह बहुत प्यारा है.’ देखिए ये वीडियो…
इतने मिले व्यूज
इस वीडियो को अब तक लगभग 38,600 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे कई लाइक मिल चुके हैं और यह जमकर रीट्वीट किया जा रहा है.
आपको बता दें कि आरडी बर्मन के म्यूजिक वाले गाने ‘पिया तू अब तो आजा’ को हेलेन पर फिल्माया गया है. यह गाना फिल्म ‘कारवां’ का है, जिसमें जीतेंद्र और आशा पारेख ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
Post A Comment:
0 comments: