साउथ एक्टर ने फ्री में बांटी 400 सोने की अंगूठियां, जानें कारण - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

साउथ एक्टर ने फ्री में बांटी 400 सोने की अंगूठियां, जानें कारण

साउथ एक्टर ने फ्री में बांटी 400 सोने की अंगूठियां, जानें कारण

<-- ADVERTISEMENT -->


बॉलीवुड स्टार्स करोड़ों की कमाई करते हैं और वे भारत के गरीब लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही साउथ सिनेमा के स्टार्स बड़े दिलदार होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साउथ सिनेमा की जाने-माने अभिनेता विजय थालापथि ने फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद फिल्म के सेट पर ही काफी महंगी सोने की अंगूठियां बांटी हैं।
vijay-thalapathy-gift-400-gold-rings
मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया है कि विजय थालापथि ने सोने की 400 अंगूठियां खरीदी थी और उन्होंने पूरी टीम में ये अंगूठियां बांट दी। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है। बता दे कि विजय थालापथि की फिल्म बिगिल जल्दी ही रिलीज होने वाली है।
vijay-thalapathy-gift-400-gold-rings
विजय थालापथि इस फिल्म की शूटिंग में काफी लंबे समय से व्यस्त थे। हालांकि अब फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से समाप्त हो गई है। अब फिल्म के रिलीज होने का इंतजार किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से समाप्त होने के बाद ही विजय थालापथि ने अपनी फिल्म की टीम मेंबर्स को अंगूठी बांट दी।
vijay-thalapathy-gift-400-gold-rings
उन्होंने गिफ्ट के रूप में यह अंगूठियां सभी को दी हैं। अंगूठियों पर फिल्म का नाम अंकित है। आप तस्वीरों में खुद ही अंगूठी की तस्वीर देख सकते हैं। विजय थालापथि Thuppakki, Mersal, Kaththi, Ghilli, Thulladha Manamum Thullum जैसी फिल्मों में नजर आए।


<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: