भारत की पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज अब इस दुनिया में नहीं रही। 67 साल की उम्र में उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार हार्ट अटैक पड़ने की वजह से सुषमा स्वराज की मौत हुई। पूरे भारत में सुषमा स्वराज के निधन के बाद शोक की लहर है। बॉलीवुड में भी मातम छाया हुआ है।
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं उनके निधन से सकते में हूं। लता मंगेशकर ने ट्विटर पर लिखा कि सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। वो एक गरिमामय और ईमानदार नेता थी। वह मेरी संसंवेदनशील और निस्वार्थ आत्मा, संगीत और काव्य की गहरी समझ रखने वाली दोस्त थी। हम हमेशा अपनी पूर्व विदेश मंत्री को याद करेंगे।
सनी देओल ने सुषमा स्वराज की मौत पर दुख जताते हुए लिखा कि वह भारत की बेहतरीन नेताओं में शामिल थी। वह बहुत ही स्पेशल थी और उनकी याद आएगी। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। रवीना टंडन को भी इस खबर को सुनकर काफी दुखी हुई। उनका कहना है कि वह एक महान नेता होने के साथ-साथ दयालु महिला भी थी। मैं भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं।
रणदीप हुड्डा ने ट्विटर पर लिखा कि मेरी उनसे कभी भी मुलाकात नहीं हुई। लेकिन उनकी मौत की खबर को सुनकर काफी दुख हुआ। उस अध्याय का समापन हो गया है जहां भारत से दूर भारतीय सोचते थे कि कोई उन्हें देख रहा है। दिव्या दत्ता ने भी उनकी मौत पर दुख जताया और कहा कि मैं उनके निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वह एक महान नेता थी।
Post A Comment:
0 comments: