स्टार प्लस चैनल पर आने वाले धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा ने कार्तिक से यह वादा किया था कि वो कार्तिक की शादी में जरूर आएगी और उसने अपना वादा निभाया भी. वो कार्तिक की शादी में तैयार होकर पहुंच गई और नायरा ने कार्तिक से बड़े ही शान से कहा कि कार्तिक मैंने कहा था ना कि नायरा सिंघानिया कार्तिक गोयनका की शादी में जरूर आएगी लेकिन जब नायरा मंडप पर कार्तिक और आशी को देखती है तो नायरा का आत्मविश्वास धीरे-धीरे कम होने लगता है और वो काफी ज्यादा भावुक हो जाती है.
Third party image reference
इसके बाद कुछ ऐसा होता है कि कार्तिक और नायरा के बीच में सारी गलतफहमियां दूर हो जाती है और कार्तिक नायरा से कान पकड़कर माफी मांगता है. वहीं यह देखकर नायरा की आंखों में आंसू आ जाते हैं. आपको बता दें कि कार्तिक आशी से शादी करने का सिर्फ नाटक कर रहा था, उसे सिर्फ नायरा के शादी से इनकार करने वाली बात का पता लगाना था.
Third party image reference
कार्तिक आशी से शादी करना ही नहीं चाहता था. आखिरकार कार्तिक ने जैसा सोचा था बिल्कुल वैसा ही होता है और उनके प्यार की जीत हो जाती है. फिलहाल अब देखना यह है कि इस मुश्किल घड़ी में कार्तिक नायरा की कैसे मदद करता है. अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कौन सा नया मोड़ लेती है शो की कहानी.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
.gif)

Post A Comment:
0 comments: