छोटे पर्दे की नागिन मौनी रॉय की पहली बॉलीवुड फिल्म गोल्ड बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई है. फिल्म में मौनी रॉय के किरदार को भी पसंद किया गया . मौनी रॉय इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र की शूटिंग बुलगारिया में कर रही है, मौनी रॉय के पास एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों के प्रस्ताव है इसीलिए उन्होंने कम फीस में काम करने से सरासर इंकार कर दिया है.
Third party image reference
बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि मौनी ने एक वेब सीरीज से हाथ खींच लिए हैं जिसकी वजह थी कि उन्हें हिना खान के मुकाबले काफी कम रकम दी जा रही थी. सूत्रों के अनुसार मौनी रॉय से निर्माता एक शो के सिलसिले में बात करने गए थे लेकिन मौनी ने इतनी ज्यादा फीस मांगी कि मामला कुछ बना नहीं, मौनी ने 3 लाख रुपए प्रति एपिसोड मांगकर उस निर्माता को हैरान कर दिया, मौनी ने यह कहते हुए फीस की मांग की, कि यदि हिना खान को प्रति एपिसोड 2.5 लाख रुपए मिलते हैं तो वह 3 लाख रुपए लेंगी.
Third party image reference
बता दें कि हिना खान को कसौटी जिंदगी की-2 के लिए कमोलिका का किरदार मिला है इस किरदार के लिए प्रति एपिसोड 2.5 लाख रूपय ले रही है. छोटे पर्दे की नागिन यानी मौनी रॉय ने नागिन के अलावा देवों के देव महादेव जैसे कई धारावाहिकों में भी काम किया है.
Third party image reference
बॉलीवुड में कदम रखते ही मिला है अक्षय कुमार का साथ, ऐसे में मौनी का भाव बढ़ना तो बनता ही है अभी की बात करें तो मौनी के पास 3 बड़ी फिल्में है. मौनी आने वाले समय में फिल्म ब्रह्मास्त्र और मेड इन चाइना में नजर आने वाली हैं.
Post A Comment:
0 comments: