राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया की बेटी ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी के बाद अपनी अभिनय कैरियर को अलविदा कह दिया था। अब ये पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री एक लेखक बन गई हैं। अपनी 5 साल की अभिनय कैरियर में इस खूबसूरत अभिनेत्री ने 15 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था जिसमें से कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हुई थी। ट्विंकल फिल्म बरसात, बादशाह में शाहरुख खान, लव के लिए कुछ भी करेगा में आमिर खान और जब प्यार किसी से होता है में सलमान खान के साथ काम काम किया है।
Third party image reference
सुपरस्टार अक्षय कुमार से शादी के बाद ट्विंकल 2 बच्चों की मां है। इनके बेटे 13 साल के बेटे का नाम आरव और 5 साल की बेटी का नाम नितारा है। ट्विंकल अब तक 2 नोबल लिख चुकी है और तीसरे नोबल की घोषणा भी आज ट्विटर पर कर चुकी है। इस नोबल का नाम पजामास आर फॉर्गिविंग है।
Third party image reference
आज मुंबई के एक सलोन के बाहर ट्विंकल पीले रंग की पजामा पहने निकली जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। इन तस्वीरों में ट्विंकल खन्ना बेहद ही ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं और उनके चाहने वालों को ट्विंकल की ये लूक काफी ज्यादा पसंद आ रही है। ट्विंकल की खूबसूरती देख मुंबई के लोग रुक रुक कर देखने लगे। ट्विंकल के पजामा को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो अपनी नई बुक की प्रोमोशन कर रही हों।
Third party image reference
ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में मिस्टर फनीबोंस मूवीज़ नामक अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की, और इसके तहत उनकी पहली फिल्म अक्षय कुमार अभिनीत पेडमेन थी। आर बाल्की निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी।
Post A Comment:
0 comments: