फिल्म स्त्री आए दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका करती ही जा रही है. इस फिल्म ने अब तक 72 करोड़ की कमाई कर ली है. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव , अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी की चारों ओर तारीफ हो रही है. वहीं आज हम आपको इस फिल्म की चुड़ैल की प्रतिभा निभाने वाली अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं.
Third party image reference
अगर आपने फिल्म नहीं देखी है तो आपको बता दें की स्त्री में चुड़ैल का किरदार श्रद्धा ने नहीं बल्कि फ्लोरा सैनी ने निभाया है. फ्लोरा इससे पहले दबंग 2, लव इन नेपाल और बेगम जान जैसी फिल्म में नजर आ चुकी है. इतना ही नहीं फ्लोरा ने दक्षिण के महानायक रजनीकांत, रवि तेजा, जगपति बाबू जैसे कई दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया है. वहीं आपको यह जानकर हैरानी होगी की फ्लोरा ने इस किरदार को निभाने के लिए पहले मना कर दिया था.
Third party image reference
तो चलिए बताते हैं आपको कि आखिर क्यों फ्लोरा ने ऐसा किया, दरअसल फ्लोरा ने स्त्री पहले इसलिए ठुकरा दी थी क्योंकि पहले उन्हें वैश्य का किरदार निभाने के लिए कहा गया था और उनसे कहा गया था कि उनका काम सिर्फ 1-2 दिन का ही है फ्लोरा 1-2 का काम नहीं करना चाहती थी लेकिन बाद में उन्होंने जब फिल्म के डायलॉग सुने तो वह इस फिल्म को करने के लिए राजी हो गई.
Third party image reference
उन्होंने ऑडिशन दिया तो उन्हें चुड़ैल का किरदार निभाने के लिए फिल्म में रख लिया गया और ऐसे ही वह स्त्री का मुख्य किरदार बन गई.
Post A Comment:
0 comments: