2 दिन के बाद एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की नए रंग में आने वाला है, शो के मुख्य सितारों से एकता हमें वाकिफ करा चुकी है इस बार पार्थ, एरिका, श्वेता तिवारी और सीजेन खान की कसौटी को नए अंदाज में पेश करेंगे. आपको बता दें कि कई दिनों से शो का प्रचार बड़े ही धूम धड़ाके के साथ किया जा रहा है. दिल्ली- मुंबई समेत देश के कई शहरों में शो का प्रचार किया जा रहा है.
Third party image reference
अब जिस तरह से शो की झलक में हम एरिका और पार्थ की कहानी को देख चुके हैं उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि पार्थ और एरिका के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी की अनुराग और प्रेरणा के किरदार को दोबारा जीवित करना. अब ऐसे में दोनों से सबको काफी उम्मीदें हैं और यह लाजमी भी है, एकता का यह परीक्षण कितना काम आता है आने वाले दिनों में हम देख ही लेंगे.
Third party image reference
हम आपके लिए शो से जुड़ी और एक बड़ी खबर भी लाए हैं दरअसल सूत्रों से जानकारी मिली है कि एकता ने इस धारावाहिक के लिए सीजेन खान को एक किरदार का प्रस्ताव दिया था लेकिन सीजेन ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. अब कौनसा था वो किरदार और सीजेन ने क्यों ठुकराया इसको लेकर कोई खास खुलासा नहीं हुआ है लेकिन खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि एकता ने सीजेन को एक खास किरदार का प्रस्ताव दिया था.
Third party image reference
फिलहाल हम आपको बता दें कि कसौटी जिंदगी की 2 में एरिका-पार्थ के अलावा हिना खान, पूजा बनर्जी, शुभा वी चौकसी, कनुप्रिया पंडित और काली प्रसाद मुखर्जी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.
Post A Comment:
0 comments: