छोटे पर्दे पर अपनी बेहतरीन कहानियों के बदौलत सभी के घरों एवं दिलों पर राज करने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर का नया शो कसौटी जिंदगी की 2 जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आने वाला है. हम आपको यहां बता दें कि अपने नए शो को लेकर एकता कपूर ने प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. यदि आपको याद हो तो यह धारावाहिक करीबन 17 साल के बाद एक बार फिर से लौट कर आ रहा है और दर्शक इस धारावाहिक को लेकर काफी उत्सुक भी नजर आ रहे हैं.
Third party image reference
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार इस धारावाहिक में कमॉलिका का किरदार हिना खान निभा रही है. खबर तो यह भी आ रही है कि इस धारावाहिक में ईशा देओल भी कैमियो करती नजर आ सकती है, और इस बात का खुलासा खुद ईशा देओल ने इस धारावाहिक के प्रमोशन के दौरान सभी पत्रकारों के सामने किया है. जब पत्रकारों ने ईशा देओल से इस धारावाहिक में काम करने के बारे में सवाल पूछा गया तो ईशा ने जवाब दिया की “यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा”.
Third party image reference
ईशा देओल के इस जवाब को सुनने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शो में नजर आ सकती हैं. ईशा से जब इस धारावाहिक में अपनी पसंदीदा किरदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘मिस्टर बजाज’. यहां पर हम आपको याद दिला दें कि इस किरदार को पिछले सीजन में रोनित राय ने निभाया था. ईशा देओल के पति भारत तख्तानी से जब पूछा गया कि इस धारावाहिक में उन्हें कौन सा किरदार पसंद आता है तो उन्होंने जवाब दिया कमॉलिका.
Third party image reference
यदि हम बात करें इस धारावाहिक के प्रमोशन इवेंट की तो इस प्रमोशन के दौरान एकता कपूर ने अपने इस नए धारावाहिक को एक नए और शानदार तरीके से दर्शकों के सामने पेश किया. उन्होंने प्रमोशन के दौरान अनुराग प्रेरणा की करीबन 23 फीट ऊंची मूर्ति बनवाई है. और इतना ही नहीं ऐसी 10 मूर्तियां अलग-अलग शहरों में लगाई जाएगी. अब देखना वाकई बेहद दिलचस्प होगा कि लोगों को एकता कपूर की यह नई सीरियल को क्या पहले जैसा प्यार मिल पाता है या नहीं.
Post A Comment:
0 comments: