'नागिन' बनने के लिए श्रीदेवी ने लगाई थी जान की बाजी, हमेशा के लिए जा सकती थी आंखों की रोशनी! - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

'नागिन' बनने के लिए श्रीदेवी ने लगाई थी जान की बाजी, हमेशा के लिए जा सकती थी आंखों की रोशनी!

'नागिन' (Naagin) बनने के लिए श्रीदेवी(Sridevi Kapoor) ने लगाई थी जान की बाजी, हमेशा के लिए जा सकती थी आंखों की रोशनी!

<-- ADVERTISEMENT -->


बॉलीवुड में अब तक नाग, नागिन (Naagin) और सपेरा पर आधारित कई फिल्में फिल्माई जा चुकी हैं। लोगों को यह फिल्में काफी ज्यादा पसंद भी आई। 1986 में फिल्म नगीना रिलीज हुई थी जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई। इस फिल्म में श्रीदेवी (Sridevi Kapoor) ने नागिन का रोल अदा किया था और उनका किरदार लोगों ने पसंद किया। हालांकि यह रोल निभाने के लिए श्रीदेवी ने जो किया उससे उनकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती थी। 

sridevi-eyes-effected-in-nagina-film-after-changing-many-lenses

फिल्म नगीना में श्रीदेवी का नाम रजनी था और वह एक नागिन थी। वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी नागिन बनने के लिए तरह-तरह के रंग के लेंस का प्रयोग करती थी। बार-बार लेंस बदलने से उनकी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ने लगा था। डॉक्टर ने उनको कहा था कि यदि आप बार-बार लेंस बदलेंगी तो आपकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है। 

sridevi-eyes-effected-in-nagina-film-after-changing-many-lenses

बताया जाता है कि शूटिंग के सेट पर श्रीदेवी आंखों में दवाई डालती थी। यह भी बताया जाता है कि फिल्म के लिए पहली पसंद श्रीदेवी नहीं बल्कि जयाप्रदा थी। लेकिन जयाप्रदा को इस बारे में पता चला कि फिल्मों में सांपों के साथ स्टंट करना है तो जयाप्रदा ने फिल्म करने से इनकार कर दिया। 

sridevi-eyes-effected-in-nagina-film-after-changing-many-lenses

बाद में यह फिल्म श्रीदेवी को ऑफर की गई। श्रीदेवी को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। ऋषि कपूर ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका अदा की थी। अमरीश पुरी सपेरा भैरो नाथ के किरदार में नजर आए थे। फिल्म काफी ज्यादा सुपरहिट हुई। इस फिल्म का गाना मैं तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरा आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। इस गाने पर श्रीदेवी ने धमाकेदार डांस किया था।



<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: