परिणीति ने कहा- डेढ़ साल तक डिप्रेशन में रहीं, नहीं बचे थे पैसे, खाना-पीना भी हो गया था बंद - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

परिणीति ने कहा- डेढ़ साल तक डिप्रेशन में रहीं, नहीं बचे थे पैसे, खाना-पीना भी हो गया था बंद

परिणीति ने कहा- डेढ़ साल तक डिप्रेशन में रहीं, नहीं बचे थे पैसे, खाना-पीना भी हो गया था बंद

<-- ADVERTISEMENT -->


parineeti-chopra-revealed-her-worst-phase-of-life
परिणीति चोपड़ा अपकमिंग फिल्म जबरिया जोड़ी के प्रमोशन में बहुत ज्यादा बिजी है। बता दे की फिल्म जबरिया जोड़ी में परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अपनी फिल्म जबरिया जोड़ी के प्रमोशन के दौरान परिणीति चोपड़ा ने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि उनको अपनी जिंदगी में पैसों की तंगी, बीमारी एवं बुरी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा टॉक शो Tapecast में पहुंची। यहां पर उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े हुए कई खुलासे किए।
parineeti-chopra-revealed-her-worst-phase-of-life

परिणीति चोपड़ा ने बताया कि मेरे लिए साल 2014 से लेकर साल 2015 तक का समय बहुत ही बुरा था। मेरी 2 फिल्म 'दावत-ए-इश्क' और 'किल दिल' ने अच्छा काम नहीं किया जो मेरे लिए बहुत बड़ी नाकामयाबी थी। एक समय ऐसा था जब मेरे पास रुपए भी नहीं बचे थे। घर खरीदने के बाद मेरी जिंदगी और भी बदतर हो गई।
parineeti-chopra-revealed-her-worst-phase-of-life
मुझे बुरे हालातों का सामना करना पड़ा। मुझे यह अनुभव होने लगा कि अब सभी रास्ते बंद हो चुके हैं और अब कुछ भी अच्छा नहीं होने वाला। इसकी वजह से मैंने खाना पीना और सोना भी बंद कर दिया। मेरा कोई भी फ्रेंड नहीं था। लोग मुझसे मिलते भी नहीं थे। मैंने इस कारण अपनी फैमिली से कांटेक्ट करना बंद कर दिया। मैं जोंबी बन चुकी थी।
parineeti-chopra-revealed-her-worst-phase-of-life
इन सभी घटनाओं ने मुझे डिप्रेशन में पहुंचा दिया। मैं लंबे समय तक बीमार रही। 6 महीनों तक मैं मीडिया वालों के सामने भी नहीं आई। हालांकि मेरे भाई सहज चोपड़ा और दोस्त संजना ने काफी मदद की। मेरे भाई ने हमेशा मुझे इन परिस्थितियों से निकलने का रास्ता दिखाया और हिम्मत दी। मैं और संजना बहुत बात करते थे। वह मेरी बहुत सहायता करती थी।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: