बिटिया संग घर लौटे आलिया- रणबीर, आलिया और बेबी की Photos और Videos आई सामने! - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

बिटिया संग घर लौटे आलिया- रणबीर, आलिया और बेबी की Photos और Videos आई सामने!


<-- ADVERTISEMENT -->

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी आलिया भट्ट ( alia bhatt ) और रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) के घर 6 नवंबर को बेटी ने जन्म लिया। तभी से फैंस उनके बेबी की एक झलक पाने को बेताब हैं। लगातार स्टार्स को लेकर अपडेट सामने आ रही है। और अब खबर है कि आलिया और रणबीर बिटिया को लेकर घर लौट रहे हैं। इस दौरान की फोटोज और वीडियोज लगातार वायरल हो रही हैं।

fhlqwteamaqbatv.jpg

घर का एक फ्लोर है बेबी के नाम

आलिया की नन्ही परी का स्वागत कपूर खानदान के पुश्तैनी घर कृष्णा राज बंगले में होगा। उसके आने की खुशी में खूब तैयारियां की जा रही है। जानकारी के मुताबिक नीतू कपूर ( neetu kapoor ), रणबीर और आलिया अपनी बेटी के साथ नए कृष्णा राज बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं। यह एक 8 मंजिला इमारत है। जिसमें से एक स्टोरी पर नीतू कपूर का निजी घर होगा। दूसरे फ्लोर पर रणबीर और आलिया का घर होगा। वहीं पूरा एक फ्लोर नए बेबी के लिए रखा गया है। बताया जा रहा है कि एक फ्लोर बहन रिद्धिमा के लिए भी रखा गया है।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: