शोएब नहीं यह मशहूर बॅालीवुड स्टार था सानिया का पहला प्यार, पूछा तो कहा था- मेरे साथ ऐसा... - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

शोएब नहीं यह मशहूर बॅालीवुड स्टार था सानिया का पहला प्यार, पूछा तो कहा था- मेरे साथ ऐसा...

शोएब नहीं यह मशहूर बॅालीवुड स्टार था सानिया का पहला प्यार, पूछा तो कहा था- मेरे साथ ऐसा...

<-- ADVERTISEMENT -->

sania-mirza

भारत की मशहूर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ( Sania Mirza ) ने हाल में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) से तलाक ले लिया है। बताया जा रहा है कि शोएब और पाकिस्तानी एक्ट्रेस आएशा उमर एक दूसरे डेट कर रहे है। यही कारण है कि सानिया ने 12 साल बाद अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया। 2010 में इन सेलेब्स शादी की थी। खेर यह रिश्ता तो अब खत्म हो चुका हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त था जब सानिया का दिल एक्टर शाहिद कपूर के लिए धड़कता था। इस बात का खुलासा फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में हुआ था

shahid.jpg

दरअसल 'कॉफी विद करण' ( koffee with karan ) में जब करण ने सानिया से पूछा कि 'ऐसा कैसे हो सकता है कि आपको कभी भी बॉलीवुड के एक्टरों ने अप्रोच नहीं किया हो?' इसपर सानिया ने साफ मना करते हुए कह दिया था कि मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। वहीं जब करण ने सानिया से शाहिद संग अफेयर को लेकर चर्चा के बारे में पूछा तो उन्होंने कह दिया था,'मुझे याद नहीं है, यह बहुत ही पहले की बात है और मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ था।'

sania-mirza--1366x768.jpg

हालांकि जब करण जौहर ने सानिया से पूछा कि वह रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) , रणवीर सिंह ( ranveer singh ) और शाहिद में से किसके साथ शादी, हुकअप और किसे किल करेंगी? तो टेनिस प्लेयर ने कहा था कि वह शाहिद कपूर को किल करेंगी।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: