शाहिद ने ऐसा क्या कहा मीरा को कि वो शर्म से हुईं लाल- लाल? वीडियो हो रहा लागातार वायरल - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

शाहिद ने ऐसा क्या कहा मीरा को कि वो शर्म से हुईं लाल- लाल? वीडियो हो रहा लागातार वायरल

शाहिद ने ऐसा क्या कहा मीरा को कि वो शर्म से हुईं लाल- लाल? वीडियो हो रहा लागातार वायरल

<-- ADVERTISEMENT -->

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) हमेशा से सोशल मीडिया अपनी वीडियोज और फोटोज को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में'जर्सी' ( jersey ) एक्टर अपनी पत्नी मीरा (Mira Rajput) से अजीबोगरीब सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद कह रहे हैं,'आपकी मुझे लेकर सबसे पसंदीदा चीज क्या है?'तो इस पर मीरा कहती हैं,'मैं खुद।'

shahid-mira-rajput-7c17.jpg

मीरा का जवाब सुनकर शाहिद कहते हैं कि गंभीर होकर बताओ। तो इस पर मीरा कहती हैं,'कि आप आखिरकार जीन्स पहनने लग गए हैं।' मीरा की बात सुनकर शाहिद कहते हैं कि क्या आपको मेरी टांगे अच्छी नहीं लगती,'शाहिद की बात सुनकर मीरा राजपूत एक्टर पर गुस्सा करने लगती हैं और कहती हैं कि इसे जल्दी बंद करो।' शाहिद का यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। फैंस लगातार इसपर अपनी खास प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया,'यह बहुत ही प्यारा है यार।'तो वहीं एक दूसरे लिखते हैं,'मुझे यह बहुत पसंद आया।'

 

shah.jpg

शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार फिल्म 'जर्सी' में नजर आए थे। इस फिल्म में शाहिद के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की जोड़ी खूब जमी थी। 'जर्सी' साउथ की फिल्म का हिंदी रीमके थे। अब जल्द ही शाहिद 'ब्लडी डैडी' फिल्म में नजर आने वाले हैं। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद के अलावा एक्टर अंकुर भाटिया भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।




<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: