
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकिंग फिल्मों की शूटिंग में लगे हैं, जिनका उनके फैंस बेहद बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच उनकी पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने शेयर किया है।
दरअसल यह वीडियो एक वेडिंग फंक्शन का है, जिसमें गौरी खान अपने फ्रेंड और फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा के साथ डांस करती दिख रही हैं।
गौरी खान ने मोनाको (Monaco) में अपने एक दोस्त की शादी में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ शानदार डांस किया। गौरी खान और मनीष मल्होत्रा के डांस के वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मनीष मल्होत्रा ने लिखा है, 'क्या फ़न टाइम था, गौरी खान आप स्पेशल हो।'
दरअसल, गौरी खान से एक टॉक शो के दौरान जब पूछा गया था कि क्या शाहरुख हमेशा से उन्हें लेकर प्रोटेक्टिव रहे हैं? तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा, वो पजेसिवनेस थीं। जो सुरक्षा में बदल चुकी है। वह बहुत ज्यादा पजेसिव हुआ करते थे, बिल्कुल पागल हो गए थे। यहां तक कि मुझे वाइट शर्ट तक नहीं पहनने देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता था कि वह पारदर्शी होती है। मुझे लगता है कि उनके दिमाग की एक सोच थी।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो, वर्तमान समय में शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ की तैयारियों में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी हैं। वह आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ नजर आए थे।
Post A Comment:
0 comments: