रिपोर्टर ने पूछा शादी से पहले इंटीमेट होना कितना सही? सवाल सुन भड़के Arjun Kapoor, दिया ये जवाब - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

रिपोर्टर ने पूछा शादी से पहले इंटीमेट होना कितना सही? सवाल सुन भड़के Arjun Kapoor, दिया ये जवाब

रिपोर्टर ने पूछा शादी से पहले इंटीमेट होना कितना सही? सवाल सुन भड़के Arjun Kapoor, दिया ये जवाब

<-- ADVERTISEMENT -->




रिपोर्टर ने पूछा शादी से पहले इंटीमेट होना कितना सही? सवाल सुन भड़के Arjun Kapoor, दिया ये जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के रिश्तें दुनिया से छिपे नहीं हैं। दोनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और एक दूसरे के साथ अपनी फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं। इतना ही नहीं दोनों के फैंस लंबे समय से ही दोनों की शादी की राह देख रहे हैं, इसे लेकर नसे कई बार सवाल भी किए जाते हैं। हाल ही में एक्टर से इंटीमेसी को लेकर सवाल किया गया, जिसको लेकर उनका सिर घूम गया।

हाल ही में एक्टर एमटीवी के निशेध सीजन-2 (MTV’s Nishedh Season 2) के लॉन्च पर नजर आए। जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और रिपोर्ट्स ने उनसे कई सवाल किए।

एक रिपोर्टर ने अर्जुन से पूछा, '"हमारे देश की आयडेंटिटी, हमारे देश का मजबूत कल्चर यह है, जहां शादी से पहले कोई सेक्स नहीं करता। शादी से पहले या शादी के बाद, मल्टीपल पार्टनर्स हों या इंटीमेसी को लेकर आप क्या ओपन सोच रखते हो? इंडिया की आयडेंटिटी है, वन वुमन, वन मैन। हम जीते एक बार हैं, मरते एक बार हैं और शादी भी एक ही बार करते हैं। इसके बारे में आपकी क्या सोच है? क्या शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना करना ठीक है। मल्टीपल पार्टनर्स रखना सही है?'

आप मेरे से पूछ रहे हैं मल्टीपल पार्टनर्स के बारे में। अरे ये लाइफ है कोई वीडियो गेम नहीं तो मुझे लगता है कि आपको अपना सवाल बदलना चाहिए, क्योंकि इसका जवाब काफी लॉजिकल है।






<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: