Also Read

सट्टा किंग दिसावर का रिजल्ट 23.05.2023 | Satta King Desawar Result Today

सट्टा किंग दिसावर का रिजल्ट 23.05.2023 | Satta King Desawar Result TodaySatta King Gali Disawar Ghaziabad Faridabad

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,316,870

इस वजह से बंद हुई 'The Kapil Sharma Show' की शूटिंग, कई और फिल्मों टीवी शो के सेट पर भी हुआ अंधेरा


<-- ADVERTISEMENT -->






हाल में कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) फिल्म 'मां' के प्रीमियर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया, जिसको सुनने के बाद हर कोई हैरान रह जाएगा. फिल्म का इंटरवेल के दौरान गिप्पी, कपिल और दिव्या एक साथ खड़े होकर बात कर रहे थे इसी दौरान एक न्यूज चैनल के कैमरा में ये बात कैप्चर हो गई कि जब कपिल इन गोनों स्टार्स को बता रहे थे कि कैसे इलेक्ट्रिसिटी बंद होने की वजह से उनके शो के साथ-साथ कई सीरियल और फिल्मों की शूटिंग को रोकना पड़ा था.

वैसे देखा जाए तो इन दोनों मुंबई से लेकर दिल्ली तक हर जगह लोग पावर कट (Power Crisis) को लेकर परेशान है, जिसके बीच की वजह पावर प्लांट्स के पास कोयले का स्टॉक नहीं बचा है इसलिए बताई जा रही है. ऐसे में काफी लंबे समय तक बत्ती गुल हो रही है और हर जगह पावर क्राइसिस देखने को मिल रही है. आम जनता से लेकर बड़े-बडे़ नेता और अभिनेता भी इस संकट का सामना कर रहे हैं और इससे परेशान है. वहीं सरकार भी इस समस्या का जल्द समाधान निकालने की बात कह रही है.

यह भी पढ़ें: स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui के नाम हुई Lock UPP की चमचमाती ट्रॉफी और लाखों की प्राइज मनी

फिल्म में राणा रणबीर, गुरप्रीत घुग्गी, बब्बल राय, आरुषि शर्मा, राघवीर बोली, स्मीप सिंह और वड्डा ग्रेवाल अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. दिव्या दत्ता फिल्म में मां का किरदार निभा रही हैं. वहीं गिप्पी ग्रेवाल ने इस फिल्म को प्रड्यूस किया है. वहीं अगर कपिल शर्मा के शो की बात करें तो इस बार शो में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और शालिनी पांडे (Shalini Pandey) अपनी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' का प्रमोशन करने पहुंचेगे. शो के प्रोमो भी रिलीज किए जा चुके हैं, जिसमें कपिल इन स्टार्स के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कोई पहन लेता है रजाई तो, कोई हड्डियां...!; Met Gala में क्यों सेलेब्स पहनते हैं अजीबो-गरीब कपड़े?



🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.