बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती है. इरा खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीर शेयर की जिससे सब यह पूछ रहे हैं कि तुम चाहती क्या हो.
इरा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह लाल रंग का दुपट्टा ओढ़े हुए नजर आ रही है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जब आप सोचते हैं कि आपके कैमरे का टाइमर ऑन है तो आप ऐसा ही एक्सप्रेशन देते हैं. इस पर फैंस ने पूछा कि यह क्या है.
इससे पहले इरा ने क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी के जन्मदिन पर उनको बहुत ही अजीबोगरीब तरीके से विश किया था. उस समय फोटो को देखकर लोगों को समझ नहीं आया था कि इरा क्या कहना चाहती हैं. पिछले दिनों इरा ने कुछ कुत्तों के साथ भी तस्वीरें शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि यह राजस्थान के कुत्ते हैं.
लेकिन फैंस को नहीं समझ आया कि इरा क्या कहना चाहती हैं. इरा की तस्वीरों को देखकर लोग यही कहते हैं कि आमिर की बेटी अभी बड़ी नहीं हुई है. वह जो भी अच्छा लगता है वह शेयर कर देती है. उन्हें किसी की परवाह नहीं है कि लोग क्या कहते हैं.
Post A Comment:
0 comments: