80-90 के दशक में धार्मिक गानो का चलन शुरू करने वाले एक मात्र कंपनी थी टी-सीरिज जिसके निर्माता थे गुलशन कुमार.गायक कोई भी हो लेकिन पहचान तो गुलशन कुमार के नाम से हुई.उनके संघर्ष की कहानी जितनी दिलचस्प है उनकी मौत उतनी ही दर्दनाक.गुलशन कुमार की मृत्यु आज के दिन ही हुई थी,तो आइये उसने जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते जान लेते है. गुलशन कुमार का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था,उन्हें शुरू से ही परिवार से धार्मिक संस्कार मिले थे,उनके पिता दिल्ली में फ्रूट की दूकान लगाते थे,परिवार की मदद के लिए उन्होंने दिल्ली में ही रहकर ऑडियो कैसेट बेचने की दूकान शुरू की,उस समय उनकी उम्र महज 23 साल थी.
उनका कैसेट बेचने का कारोबार धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ता चला गया,फिर कारोबार को बड़ा करने के लिए खुद ही ऑडियो कैसेट्स बनाने का काम शुरू किया,लेकिन किसे पता था की उनका ये कारोबार आगे जाकर इतना विशाल हो जाएगा की जिसे करने की उम्मीद हर कोई करता है.
गुलशन की ऑडियो कैसेट्स की डिमांड हर घर में होने लगी,कारोबार बढ़ता देख उन्होंने दिल्ली से सटे नोएडा में अपनी एक कैसेट्स कंपनी खोल दी.देखते ही देखते कंपनी का नाम होने लगा और हर में उनकी कैसेट्स ने जगह बना ली थी,किसी को नहीं पता था की एक ठेले वाला आज इतनी बड़ी कंपनी का मालिक बन जायेगा और करोड़ो का मालिक भी.गुलशन कुमार ने बढ़ते हुए बिजिनेस को पंख दिया और मुंबई में अपनी कैसेट्स का बिजिनेस शुरू किया,यहाँ उन्होंने अपनी कंपनी का नाम बदलकर सुपर कैसेट्स से टी-सीरिज कर दिया.
मुंबई आने के बाद गुलशन कुमार सस्ते और अच्छे कैसेट्स लोगो तक पहुँचाने लगे,उन्होंने कैसेट्स बेचने तक ही अपने बिजिनेस को सिमित नहीं रखा और बॉलीवुड और एल्बम बनाने की और रुख किया.म्यूजिक इंडस्ट्री में अब वो दिन भी आ गया जब टी-सीरिज का सिक्का चलने लगा.उनकी बैनर में कई सारे हिट फिल्मो के गाने बने,एल्बम बने और रिमिक्स गानों के संगम ने तो क्रांति ही ला दी.गुलशन कुमार ने कई नई प्रतिभा को बॉलीवुड में चांस दिया जिसमे अनुराधा पौडवाल,कुमार सानु,अल्का याग्निक और सोनू निगम जैसे कलाकार शामिल थे.
अंडरवर्ल्ड डॉन की पड़ी नजर
गुलशन कुमार उस समय तेजी से आगे बढ़ रहे थे,वे एक अच्छे इंसान होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा टैक्स भी देते थे,आज भी उनके नाम का भंडारा वैष्णो देवी में चलता है,जहाँ हजारो श्रधालुओ को मुफ्त में भोजन करवाने की व्यवस्था रखी गई है,जो आज भी चालू है.कहा जाता है की अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने उनसे 10 करोड़ की रकम मांगी,लेकिन उन्होंने देने से इंकार कर दिया,जिस कारण अबू सलेम को गुस्सा आ गया और उनन दिन दहाड़े मर्डर करवा दिया.
अबू सालेम के इशारे पर उनके शूटर राजा ने गुलशन कुमार को 16 गोलियां मारी,और जब वो जमीन पर गिर गए और तड़प कर चीख रहे थे तो राजू शूटर ने करीब 15 मिनट फोन चालू रखा क्योकि अबू सलेम को उनकी चीखे सुननी थी,ये हादसा मुंबई के चेतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर हुआ था.
Post A Comment:
0 comments: