इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने अपने स्टाफ मेंबर को दिए ये महंगे गिफ्ट्स - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने अपने स्टाफ मेंबर को दिए ये महंगे गिफ्ट्स

इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने अपने स्टाफ मेंबर को दिए ये महंगे गिफ्ट्स

<-- ADVERTISEMENT -->


Most-expensive-gifts-by-Bollywood-actor-to-their-servants
बॉलीवुड सेलेब्स के बीच महंगे गिफ्ट के लेन-देनका चलन बहुत पुराना है। बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपने दोस्तों और अन्य सेलेब्स को महंगी गाड़ियां, और विदेशों से मंगवाएं कीमती गिफ्ट देते है। ऐसा करने से इन सेलेब्स के बीच का रिश्ता मजबूत होता है। इन गिफ्ट्स के जरिए सेलेब्स ये जताने की कोशिश करते है की आगे वाला शख्स उनके लिए कितना जरूरी है। जहां कुछ सेलेब्स सिर्फ बड़े लोगो को ही गिफ्ट देते है। तो वहीं कुछ ऐसे भी सेलेब्स है जो अपने डोमेस्टिक हेल्पर और स्टाफ मेंबर को भी अक्सर गिफ्ट देते रहते है।

इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने अपने स्टाफ मेंबर को दिए ये महंगे गिफ्ट्स।

शाहरुख़ खान

Most-expensive-gifts-by-Bollywood-actor-to-their-servants
शाहरुख़ खान अपने स्टाफ का बहुत ख्याल रखते है। इसी साल वैलेंटाइन दे के मौके पर शाहरुख़ ने अपनी सभी फीमेल स्टाफ मेंबर को बतौर गिफ्ट महंगे स्मार्ट फोन गिफ्ट में दिए थे। शाहरुख़ ने उन्हें गुलाब के फूलों के साथ ब्रांडेड हैंडबैग और सोने के लॉकेट भी गिफ्ट किए थे। इसके अलावा शाहरुख़ ने अपने बॉडीगार्ड रवि की शादी में उन्हें मुंबई के बांद्रा में एक खूबसूरत अपार्टमेंट गिफ्ट किया था।

आलिया भट्ट

Most-expensive-gifts-by-Bollywood-actor-to-their-servants
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत, सफलतम और लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक है। आलिया ने कुछ समय पहले अपने ड्राईवर और क्लीनर को 50 लाख का चेक गिफ्ट किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आलिया ने ड्राइवर और क्लीनर को ये पैसे नया घर खरीदने के लिए दिए थे। इसके अलावा उन्होंने अपने ड्राइवर की शादी भी अटेंड की थी।

सलमान खान

Most-expensive-gifts-by-Bollywood-actor-to-their-servants
सलमान के बॉडीगार्ड का नाम शेरा है, जो साये की तरह हमेशा उनके साथ रहता है। सलमान कई बार शेरा को महंगे गिफ्ट दे चुके है जिनमें एक महंगी गाडी भी शामिल है। वहीं शेरा ने भी सलमान को उनकी पसंदीदा बाइक गिफ्ट की थी।

आमिर खान

Most-expensive-gifts-by-Bollywood-actor-to-their-servants
आमिर खान ने अपने पर्सनल असिस्टेंट सुधाकर की शादी में कर्नाटक पहुंच कर सभी को हैरान कर दिया था। इस दौरान आमिर ने सुधाकर को एक महंगी गाडी गिफ्ट में दी थी।


<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: