24 घंटे के अंदर करनी पड़ी थी अमिताभ को जया से शादी, एक चैट शो में बिग बी ने किया था खुलासा - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

24 घंटे के अंदर करनी पड़ी थी अमिताभ को जया से शादी, एक चैट शो में बिग बी ने किया था खुलासा

24 घंटे के अंदर करनी पड़ी थी अमिताभ को जया से शादी, एक चैट शो में बिग बी ने किया था खुलासा

<-- ADVERTISEMENT -->


amitabh-bachchan-love-story
9 अप्रैल 1948 को जबलपुर में जन्मी जया अपने समय की सुपरहिट एक्ट्रेस थी। जया ने साल 1973 में बॉलीवुड के 'महानायक' कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन से शादी की थी। जया ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन अमिताभ से शादी के बाद वे फिल्मों से दूर हो गई और ज्यादातर समय अपने परिवार को देती थी। जया के जन्मदिन पर हम आपको उनकी शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे है। दरअसल, अमिताभ को जया से 24 घंटे के अंदर शादी करनी पड़ी थी। इस बात का खुलासा खुद अमिताभ के एक चैट शो में किया था।

जानिए विस्तार से -

ये कहा था अमिताभ ने

amitabh-bachchan-love-story
अमिताभ ने एक चैट शो में बताया- 'मैं और जया 'जंजीर' फिल्म में काम कर रहे थे। फिल्म की पूरी टीम ने फैसला किया की अगर फिल्म हिट हुई तो छुट्टियां मनाने लंदन जाएंगे। मैंने ये बात घर जाकर बाबू जी से शेयर की। वेकेशन की बात सुन बाबू जी ने कहा की साथ कौन-कौन जा रहा है। जैसे ही मैंने जया का नाम लिया बाबूजी ने कहा की वे बिना शादी के मुझे जया के साथ जाने नहीं देंगे।'

24 घंटे के अंदर करनी पड़ी थी जया से शादी

amitabh-bachchan-love-story

amitabh-bachchan-love-story
बिग बी ने आगे बताया- 'मैं अपने बाबू जी की कोई बात नहीं टालता था। ऐसे में ये बात भी नहीं टाल सकता था। इसलिए मैंने बाबू जी से कहा की ठीक है जया और मैं शादी कर लेते है। बाद में आनन-फानन में शादी की तैयारियां की गई। और महज 24 घंटे के बाद ही समारी शादी संपन्न हो गई। 'जंजीर' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। बाद में हम फिल्म की टीम के साथ वेकेशन मनाने साथ में लंदन गए।'

'सिलसिला' थी जया की आखिरी फिल्म

amitabh-bachchan-love-story
शादी के बाद जया ने को आखिरी बार साल 1981 में आई फिल्म 'सिलसिला' में नजर आई थी। बाद में उन्होंने फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया था। 17 साल लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने साल 1998 में आई फिल्म 'हजारी चौरासी की मां' से बॉलीवुड में वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Love Story

Post A Comment:

0 comments: