सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने बॉलीवुड के कई स्टार्स के डूबते करियर को सहारा दिया है। इसके अलावा वे कई कलाकारों को बॉलीवुड में लॉन्च भी कर चुके है। दिलचस्प बात ये है की सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' के जरिए अपनी भांजी अलीजे अग्निहोत्री को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे है। अलीजे अक्सर सलमान के साथ पार्टीज और इवेंट्स में नजर आती रहती है।
सलमान की भांजी अलीजे के बारे में ये दिलचस्प बातें
अलीजे के पिता
अलीजे के पिता का नाम अतुल अग्निहोत्री है अतुल कई फिल्मों में काम कर चुके है। हालांकि फिल्मों के जरिए वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। यही वजह रही की वे प्रोड्यूसर बन गए और अब फिल्में प्रोड्यूस करते है। सलमान की आने वाली फिल्म भारत के प्रोडक्शन का जिम्मा भी अतुल ही संभाल रहे है।
अलीजे की मम्मी
अलीजे की मम्मी का नाम अलविरा खान है। अलवीरा जो की बॉलीवुड के जाने माने स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान और एक्टर सलमान खान की बहन है। अलविरा ने साल 1995 में अतुल अग्निहोत्री से शादी की थी। अलीजे का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम आर्यन है।
एक्टिंग का है शौक
फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखने की वजह से अलीजे को बचपन से ही एक्टिंग का शौक है। अलीजे बचपन से ही फिल्मों में करियर बनाना चाहती थी। और आखिरकार उनका बॉलीवुड में काम करने का सपना पूरा होने जा रहा है। उनके करियर की डोर सलमान खान ने थाम रखी है।
स्टार किड्स से है दोस्ती
बॉलीवुड के अन्य स्टार किड्स के साथ भी अलीजे की अच्छी दोस्ती है। अलीजे अक्सर अन्य स्टार्स किड्स के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है। अनन्या पांडे, अलाना पांडे और शनाया कपूर उनकी बेस्ट फ्रेंड्स है।
नाना और नानी के करीब है अलीजे
अलीजे अपने मम्मी पापा से ज्यादा अपने नाना और नानी के करीब है। जब भी समय मिलता है अलीजे अपने नाना और नानी के साथ समय बिताती है।
क्लासिकल डांस में ले चुकी है ट्रेनिंग
अलीजे एक क्लासिकल डांसर भी है। उन्होंने बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान से क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग ली है।
पार्टी करना है पसंद
अलीजे को पार्टी करना बेहद पसंद है। वे अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती रहती है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर करती है।
मॉडलिंग भी कर चुकी है अलीजे
दिलचस्प बात ये है अलीजे डिजाइनर सीमा खान के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी है।
Post A Comment:
0 comments: