बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का निधन, पीएम मोदी-अमित शाह समेत कई हस्तियों ने जताया शोक - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का निधन, पीएम मोदी-अमित शाह समेत कई हस्तियों ने जताया शोक


<-- ADVERTISEMENT -->

KK Death: बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का आकस्मिक निधन हो गया है। कोलकाता में एक कार्यक्रम में केके की अचानक तबियत खराब हो गई। उन्हें सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि केके का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही वजह पता चल पाएगी। 53 वर्षीय गायक और संगीतकार ने अपने करीब तीन दशक के करियर में बॉलीवुड में कई यादगार गानों को अपनी आवाज़ दी। केके को 'पल' और 'यारों' जैसे गानों के लिए जाना जाता है, जो 1990 के दशक के अंत में किशोरों के बीच बड़े हिट हो गए थे। गायक केके के निधन में बॉलीवुड से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई। केके ने अपनी बेहतरीन गायकी से लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। उनके यूं ही अचानक चले जाने से उनके चाहने वालों काफी दुखी है।

पीएम मोदी ने जताया शोक
गायक के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ जुड़ा हुआ था। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।

यह भी पढ़ें- बचपन से ही कैटरीना कैफ को नहीं मिला पिता का प्यार, पिता को लेकर कही थी ये इमोशनल बात





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: