इन किरदारों की वजह से सुपरस्टार बनीं रीना रॉय, जाने कुछ अनोखे किस्से - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इन किरदारों की वजह से सुपरस्टार बनीं रीना रॉय, जाने कुछ अनोखे किस्से

इन किरदारों की वजह से सुपरस्टार बनीं रीना रॉय, जाने कुछ अनोखे किस्से

<-- ADVERTISEMENT -->


reena roy

70-80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय ने बहुत लोकप्रियता हासिल की. वह उस समय सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री रहीं. रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ 11 फिल्मों में काम किया. उनके द्वारा निभाए गए कुछ किरदार ऐसे हैं, जिसकी बदौलत वह सुपरस्टार बन गई.

reena-roy-birthday-special-know-her-role-in-bollywood-films

फिल्म जैसे को तैसा में रीना रॉय ने रूपा की भूमिका निभा कर खूब वाहवाही बटोरी थी. यह फिल्म उनके करियर की टर्निंग प्वाइंट कही जाती है.

reena-roy-birthday-special-know-her-role-in-bollywood-films

फिल्म कालीचरण में रीना रॉय ने सपना नाम की लड़की का किरदार निभाया था और इस फिल्म में उनके अभिनय की बहुत ज्यादा तारीफ हुई थी.

reena-roy-birthday-special-know-her-role-in-bollywood-films

1976 में रिलीज हुई फिल्म नागिन में रीना रॉय ने नागिन की भूमिका निभा कर लोगों का दिल जीत लिया. उनका अभिनय लोगों को बहुत अच्छा लगा.

reena-roy-birthday-special-know-her-role-in-bollywood-films

1977 में फिल्म अपनापन रिलीज हुई थी जिसमें रीना रॉय ने कामिनी अग्रवाल की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म से रीना रॉय को काफी सफलता मिली.

reena-roy-birthday-special-know-her-role-in-bollywood-films

1978 में रिलीज हुई फिल्म विश्वनाथ में रीना रॉय ने सोनी नाम की लड़की की भूमिका निभाई थी, जो एक नर्तकी होती है.

reena-roy-birthday-special-know-her-role-in-bollywood-films

1979 में फिल्म जानी दुश्मन रिलीज हुई जिसमें रीना रॉय ने रेशमा नाम की लड़की का किरदार निभा कर लोगों का दिल जीता.

1980 में फिल्म आशा आई जिसमें रीना रॉय ने आशा किरदार निभाया. इस फिल्म में जितेंद्र भी मुख्य भूमिका में थे.

reena-roy-birthday-special-know-her-role-in-bollywood-films

फिल्म सौ दिन सास के में रीना रॉय ने दुर्गा की भूमिका निभाकर बहुत वाहवाही लूटी. इस फिल्म में उनका बेहतरीन अभिनय देखने को मिला.

प्यासा सावन में मनोरमा के किरदार को रीना रॉय ने बहुत अच्छे से निभाया.

reena-roy-birthday-special-know-her-role-in-bollywood-films

फिल्म सनम तेरी कसम में रीना रॉय ने निशा नाम की लड़की का किरदार निभाया, जो अपने चुलबुले अंदाज के लिए खूब पसंद की गई.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Reena Roy

Post A Comment:

0 comments: