वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी मुकद्दर का सिकंदर, निरहुआ और आम्रपाली की दिखेगी जोड़ी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी मुकद्दर का सिकंदर, निरहुआ और आम्रपाली की दिखेगी जोड़ी

वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी मुकद्दर का सिकंदर, निरहुआ और आम्रपाली की दिखेगी जोड़ी

<-- ADVERTISEMENT -->


भोजपुरी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर भारत और नेपाल में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर पहले रिलीज हो चुका है जिसे लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी नजर आएगी, जिसको देखने के लिए दर्शक बेताब है.

nirahua-and-aamrapali-dubey-movie-muqaddar-ka-sikandar-release-on-14th-feb-kpg-q54oxd

इस फिल्म के प्रोड्यूसर वसीम खान ने कहा कि रियल किरदार को जीवंत करती हमारी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर का हाईलाइट फिल्म का म्यूजिक भी है. फिल्मों के गाने बहुत ही बेहतरीन है, जो लोगों को पसंद आएंगे. यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की पहली बायोपिक है, जिसको भव्य बनाने की पूरी कोशिश की है.

nirahua-and-aamrapali-dubey-movie-muqaddar-ka-sikandar-release-on-14th-feb-kpg-q54oxd

इस फिल्म में दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट मिलेगा. फिल्म के डायरेक्टर संतोष मिश्रा है. जबकि फिल्म को संगीत लियाकत अजमेरी ने दिया है. इस फिल्म के गाने प्यारेलाल यादव, कवि आजाद सिंह, सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं.

nirahua-and-aamrapali-dubey-movie-muqaddar-ka-sikandar-release-on-14th-feb-kpg-q54oxd

फिल्म में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव के अलावा शमीम खान, पूजा गांगुली, नवीन शर्मा, संजय पांडे, अयाज खान, अनिता चौधरी, जे. नीलम, नासिर खान, रमजान संजीव मिश्रा, नागेश मिश्रा, सीपी भट्ट, लोटा तिवारी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: