साल 2019 में रिलीज होंगी खेल पर आधारित 8 फिल्में, नंबर 1 रच सकती है इतिहास - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

साल 2019 में रिलीज होंगी खेल पर आधारित 8 फिल्में, नंबर 1 रच सकती है इतिहास

8 film based on sports releasing in 2019. साल 2019 में रिलीज होंगी खेल पर आधारित 8 फिल्में, नंबर 1 रच सकती है इतिहास

<-- ADVERTISEMENT -->


film based on sports

फिल्म और खेल जगत के बीच हमेशा से ही गहरा कनेक्शन रहा है। कभी फिल्म इंडस्ट्री में खेल पर आधारित फिल्में बनती है, तो कभी फिल्मीं जगत के सितारें और खेल जगत के सितारें शादी कर लेते हैं। आज इस पोस्ट में हम आपको साल 2019 में रिलीज होने वाली 8 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खेल पर आधारित होंगी। चलिए जानते हैं

1. थालापट्टी 63

थालापट्टी 63

थालापट्टी 63 फुटबॉल खेल पर आधारित फिल्म होगी, जिसमें विजय चेन्नई के फुटबॉलर माइकल के किरदार में नजर आएंगे।

2. चैंपियन


साउथ की फिल्म चैंपियन इसी साल रिलीज होगी, जो फुटबॉल खेल पर आधारित होगी। इस फिल्म के निर्देशक सुसीनथिरन होंगे।

3. केनेडी क्लब

केनेडी क्लब

कैनेडी क्लब एक तमिल फिल्म है जो महिला कबड्डी खेल पर आधारित फिल्म है। सुसीनथिरन के निर्देशन में बन रही केनेडी क्लब साल 2019 में रिलीज होगी।

4. कबड्डी कूजू 2

कबड्डी कूजू 2

कबड्डी कूजू 2 तमिल स्पोर्ट फिल्म है, जिसका स्क्रीनप्ले सुसीनथिरन ने लिखा है। साल 2019 में यह फिल्म रिलीज हो जाएगी।

5. बॉक्सर

बॉक्सर

अर्जुन विजय और रितिका सिंह स्टार फिल्म बॉक्सर साल 2019 में रिलीज होगी।

6. नाप्टे थुनाए

नाप्टे थुनाए

साउथ सिनेमा की फिल्म नाप्टे थुनाए भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी पर आधारित है, जो साल 2019 में रिलीज होगी।

7. जादा

जादा

साउथ की फिल्म जादा भी फुटबॉल पर आधारित है, जो इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

8. जर्सी

 जर्सी

साउथ की फिल्म जर्सी क्रिकेट पर आधारित फिल्म है, जिसमें नानी एक क्रिकेटर का किरदार निभाएंगी। गौतम टिन्नोरी इस फिल्म के निर्देशक हैं।


<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: