मलाइका, सोनाक्षी और मोनालिसा ने बताएं महिला दिवस के मायने, बोली खुद को मजबूत बनाना है जरूरी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

मलाइका, सोनाक्षी और मोनालिसा ने बताएं महिला दिवस के मायने, बोली खुद को मजबूत बनाना है जरूरी

मलाइका, सोनाक्षी और मोनालिसा ने बताएं महिला दिवस के मायने, बोली खुद को मजबूत बनाना है जरूरी

<-- ADVERTISEMENT -->


malaika-arora-sonakshi-sinha-and-monalisa

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है. यह दिन खासतौर पर महिलाओं को समर्पित है. बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है. हाल ही में मलाइका अरोड़ा, सोनाक्षी सिन्हा और मोनालिसा से महिला दिवस के मायने पूछे गए तो उन्होंने कुछ अनोखे अंदाज में इसका जवाब दिया.

malaika-arora-sonakshi-sinha-and-monalisa

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि हमारे परिवार को ऐसा लगता है कि हमारे बच्चे पहले से ही सबकी नजरों में है. इसीलिए उनके साथ कोई ना कोई होना चाहिए. लेकिन मुझे यह सब हमेशा अजीब लगता रहा. मैं जहां भी जाती कोई ना कोई मेरे पीछे आ जाता. जब मेरे पापा मिनिस्टर बन गए तो मेरी सुरक्षा और बढ़ा दी गई. मैं सिक्योरिटी में स्कूल जाने लगी. लेकिन मुझे यह सब अच्छा नहीं लगता था. फिर मैंने मम्मी से कहा कि अगर आप यह सब बंद नहीं करते तो मैं स्कूल नहीं जाऊंगी. इसके बाद मेरे पास से सुरक्षा घेरा हटाया गया. तब मैं खुद को स्वतंत्र महसूस करने लगी. मेरा मानना है कि हर महिला को खुद को मजबूत बनाना चाहिए.

malaika-arora-sonakshi-sinha-and-monalisa

मलाइका अरोड़ा ने कहा कि महिला दिवस पर सही मायने में महिलाओं के अटूट हौसले का जश्न मनाया जाना चाहिए. हर महिला जो दूसरी महिलाओं का विकास करती है, एक सशक्त महिला है. कभी हार ना मानने वाली और एक सकारात्मक महिला ही सशक्त महिला की निशानी है.

malaika-arora-sonakshi-sinha-and-monalisa

मोनालिसा ने कहा- महिलाएं जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफल है और उस हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने की क्षमता रखती हैं. चाहे वह पेशेवर क्षेत्र हो या व्यक्तिगत. आप सभी से मैं इस महिला दिवस पर अनुरोध करूंगी कि वह हमसे उन सभी चीजों के बराबर व्यवहार करें जो हम जीवन में करते हैं.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: