इन दो फिल्मों में नजर आएंगी टीवी की चकोर, ये होगा किरदार - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इन दो फिल्मों में नजर आएंगी टीवी की चकोर, ये होगा किरदार


<-- ADVERTISEMENT -->


बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर व्यस्त है जिसमें वह शकुंतला देवी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि शकुंतला देवी की बायोपिक में उनके बचपन का किरदार निभाने के लिए टीवी की एक बाल कलाकार को साइन किया गया है.

tv-actress-spandan

वह बाल कलाकार कोई और नहीं बल्कि चकोर है. सीरियल उड़ान में चकोर की भूमिका निभाने वाली स्पंदन शकुंतला देवी के बचपन का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी. स्पंदन पहले ही शूटिंग कर चुकी हैं. इसके अलावा स्पंदन एक और फिल्म में काम कर रही है.

tv-actress-spandan

खबर है कि आलिया भट्ट फिल्म ट्रिपल आर में काम कर रही है और इस फिल्म में आलिया के बचपन का किरदार चकोर निभाती हुई नजर आएंगी, जिसके लिए वह हैदराबाद में शूटिंग कर रही है. स्पंदन बॉलीवुड और साउथ की काफी पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट है.

tv-actress-spandan

स्पंदन टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने टीवी शो उड़ान से काफी लोकप्रियता हासिल की. इसके बाद वह चकोर के नाम से मशहूर हो गई. इसके अलावा स्पंदन एक वीर की अरदास वीरा, मधुबाला- एक इश्क एक जुनून जैसे सीरियलों में भी काम कर चुकी हैं.


<-- ADVERTISEMENT -->

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: