पूजा बत्रा से लेकर उर्मिला मातोंडकर तक, इन अभिनेत्रियों ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

पूजा बत्रा से लेकर उर्मिला मातोंडकर तक, इन अभिनेत्रियों ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी

पूजा बत्रा से लेकर उर्मिला मातोंडकर तक, इन अभिनेत्रियों ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी

<-- ADVERTISEMENT -->



बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने धूमधाम से शादी रचाई. लेकिन कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने अपनी शादी की खबर किसी को भी नहीं होने दी. इन्होंने बहुत ही गुपचुप तरीके से शादी की.

pooja-batra-to-aarti-chabria-8-bollywood-actress-secret-wedding

पूजा बत्रा ने कई सालों तक नवाब शाह को डेट किया और फिर उन्होंने गुपचुप तरीके से नवाब शाह के साथ शादी कर ली.

pooja-batra-to-aarti-chabria-8-bollywood-actress-secret-wedding

आरती छाबड़िया ने गुपचुप तरीके से 25 जून को विशारद के साथ शादी की थी. उनकी शादी की तस्वीरें काफी समय बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

 नेहा धूपिया

नेहा धूपिया ने अंगद बेदी से 2018 में गुपचुप तरीके से दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी. नेहा ने अपनी शादी की खबर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके दी थी, जिसके कुछ महीने बाद ही नेहा ने प्रेगनेंसी की खबर दी.

मेघना नायडू

एक्ट्रेस मेघना नायडू ने पुर्तगाली टेनिस प्लेयर  Luis Miguel Reis से गुपचुप तरीके से शादी की थी. इन दोनों ने अपनी शादी को 2 साल तक सबसे छिपाए रखा. इनकी शादी के बारे में कुछ करीबी रिश्तेदार ही जानते थे.

मेघना नायडू

उर्मिला मातोंडकर ने 2016 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. बता दें कि उर्मिला के पति मोहसिन उनसे उम्र में 10 साल छोटे हैं.

सुरवीन चावला

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने 2015 में अक्षय ठक्कर के साथ शादी की. उनकी शादी की खबर काफी समय तक लोगों को पता नहीं चली थी. सुरवीन चावला ने कुछ समय पहले एक बेटी को जन्म भी दिया.

 प्रिया रुंचाल

जॉन अब्राहम का बिपाशा बसु के साथ अफेयर था. लेकिन उन्होंने गुपचुप तरीके से प्रिया रुंचाल के साथ 2014 में शादी कर ली.

दिव्या भारती

दिव्या भारती अब हमारे बीच इस दुनिया में नहीं है. लेकिन बता दें कि दिव्या भारती ने गुपचुप तरीके से साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: