पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बहुत ही बेहतरीन अभिनेता हैं। पंकज त्रिपाठी ने स्त्री, वेब शो मिर्जापुर में अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों का दिल जीता है। पंकज त्रिपाठी को अब बॉलीवुड में गुंजन सक्सेना के ऊपर बन रही बायोपिक फिल्म कारगिल गर्ल (Kargil Girl) में काम करने का मौका मिला है।
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म कारगिल गर्ल में पंकज त्रिपाठी जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) के पिता के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में जाह्नवी गुंजन सक्सेना की भूमिका में दिखाई देंगी। जब की फिल्म में अंगद बेदी गुंजन के भाई अंशुमन सक्सेना का किरदार निभा सकते हैं।
अंगद बेदी ने फिल्म कारगिल गर्ल की टीम को ज्वॉइन कर लिया है। पंकज त्रिपाठी पहली बार जाह्नवी कपूर के साथ किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। फिल्म कारगिल गर्ल के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। 2 मार्च तक अहमदाबाद में शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म की पूरी टीम मुंबई लौट आएगी। इसके बाद लखनऊ में फिल्म की शूटिंग होनी है।
बता दें कि कारगिल गर्ल 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान पहली महिला ऑफिसर गुंजन सक्सेना के युद्ध में साहस दिखाने की कहानी पर आधारित है। गुंजन सक्सेना को उनकी बहादुरी के लिए भारत सरकार की ओर से शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म कारगिल गर्ल के निर्देशक शरण शर्मा हैं।
पंकज त्रिपाठी से जब पूछा गया कि वे फिल्म में जाह्नवी कपूर के पिता का किरदार निभा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे जाह्नवी के पिता का किरदार निभाना बहुत पसंद था। साथ काम करते हुए हमारे बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग बन गई है। मुझे शूटिंग करने में काफी मजा आ रहा है। जाह्नवी का व्यवहार बहुत अच्छा है। पंकज ने यह भी बताया कि वे श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन हैं और उनके लिए उनकी बेटी के साथ काम करना काफी बड़ी बात है।
Post A Comment:
0 comments: