Jogira Sara Ra Ra Review : कमजोर कहानी, लेकिन हंसी का फुल डोज है नवाजुद्दीन सिद्दिकी-नेहा शर्मा की फिल्म - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Jogira Sara Ra Ra Review : कमजोर कहानी, लेकिन हंसी का फुल डोज है नवाजुद्दीन सिद्दिकी-नेहा शर्मा की फिल्म

Jogira Sara Ra Ra Review : कमजोर कहानी, लेकिन हंसी का फुल डोज है नवाजुद्दीन सिद्दिकी-नेहा शर्मा की फिल्म

<-- ADVERTISEMENT -->


Jogira Sara Ra Ra Review

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui) और नेहा शर्मा (Neha Sharma) की फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' (Jogira Sara Ra Ra) रिलीज हो चुकी है। जैसा कि उम्मीद की जा रही थी कि एक्टर अपने कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को इम्प्रेस करेंगे वह ठीक वैसा करते भी दिख रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन एक बार फिर अपने पुराने डायरेक्टर कुशाण नंदी के निर्देशन में लीड रोल में आए हैं, जिन्होंने साल 2017 में बाबूमोशाय बंदूकबाज फिल्म का निर्देशन किया था।

क्यों देखें यह फिल्म

अगर इस वीकेंड आप फैमिली के साथ फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो नवाजुद्दीन सिद्दिकी और नेहा शर्मा 'जोगीरा सारा रा रा' जरूर देखें। यह एक हल्के-फुल्के मनोरंजन की टाइम पास फिल्म है। अगर आप सिनेमा हॉल फिल्म देखने जा रहे हैं तो ठान कर बैठिए कि बस केवल ह्यूमर का आनंद उठाना है।

फिल्म के गाने बस झुमाने वाले हैं लेकिन यादगार नहीं हैं। फिल्म के अंत में जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेहा शर्मा से एक बार फिर कहते हैं गूगल में भी ढूंढ़ने पर उसके जैसा लड़का नहीं मिलेगा। यकीन मानिए फिल्म की कहानी और किरदार भी कुछ इसी मिजाज के हैं, इन्हें गूगल में भी नहीं खोजा जा सकता।




<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: