बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां है जिन की प्रेम कहानी के किस्से जगजाहिर हैं. इनकी प्रेम कहानी की खबरें आए दिन अखबारों में छपती रहती थी. लेकिन कुछ ऐसी जोड़ियां है जो कभी एक नहीं हो सकी. वह अपने रिश्ते को कोई नाम नहीं दे पाई.
दिलीप कुमार और मधुबाला
दिलीप कुमार और मधुबाला एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. लेकिन उनके परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे. इसी वजह से दिलीप कुमार और मधुबाला की कभी शादी नहीं हो सकी. दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी कर ली और मधुबाला ने किशोर कुमार को जीवन साथी बना लिया.
गुरुदत्त और वहीदा रहमान
इन दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद भी किया गया. लेकिन गुरुदत्त पहले से शादीशुदा थे जिस वजह से दोनों का प्यार किसी मुकाम तक नहीं पहुंच पाया.
देवानंद और सुरैया
देवानंद और सुरैया एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. इनके प्यार के किस्से तो जगजाहिर थे. हालांकि सुरैया की नानी को देवानंद और उनका रिश्ता पसंद नहीं था. इसी वजह से सुरैया और देवानंद की शादी ना हो सकी. लेकिन सुरैया जीवन भर कुंवारी रही.
नरगिस और राज कपूर
नरगिस और राज कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर लोगों को बहुत पसंद आई. यह दोनों असल जिंदगी में भी प्यार करने लगे. लेकिन मदर इंडिया के सेट पर एक भयावह घटना हुई जिससे सब बदल गया और नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली.
रेखा और अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन पहले से ही शादीशुदा थे. लेकिन फिल्मों में काम करते हुए उनकी और रेखा की नजदीकियां बढ़ गई. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी कुछ नहीं कहा. कुछ समय बाद दोनों के रास्ते जुदा हो गए.
Post A Comment:
0 comments: