बता दें कि पिछले दिनों ही 'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर रिलीज हुआ था। जिसमें कार्तिक आर्यन एक रोमांटिक डायलॉग बोलते हुए कहते हैं, बाते जो कभी पूरी ना हों, वादे जो अधूरे हों, हंसी जो कभी कम ना हो, आंखें जो कभी नम ना हो और अगर हो तो बस इतना जरूर हो आंसू उसके पर आंखे मेरी नम हो। यहां से दोनों की लवस्टोरी शुरू होती है। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री एक बार फिर से फैंस का दिल जीतती दिखी।
'सत्यप्रेम की कथा' के सेट से कार्तिक आर्यन का वीडियो लीक, लुंगी पहन डांस करते आए नजर
'सत्यप्रेम की कथा' के सेट से कार्तिक आर्यन का वीडियो लीक, लुंगी पहन डांस करते आए नजर
<-- ADVERTISEMENT -->
Post A Comment:
0 comments: