Anurag Kashyap की बेटी Aaliyah को बॉयफ्रेंड ने शादी के लिए किया प्रपोज, स्टार किड ने शेयर की तस्वीरें - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Anurag Kashyap की बेटी Aaliyah को बॉयफ्रेंड ने शादी के लिए किया प्रपोज, स्टार किड ने शेयर की तस्वीरें

Anurag Kashyap की बेटी Aaliyah को बॉयफ्रेंड ने शादी के लिए किया प्रपोज, स्टार किड ने शेयर की तस्वीरें

<-- ADVERTISEMENT -->


Anurag Kashyap की बेटी Aaliyah को बॉयफ्रेंड ने शादी के लिए किया प्रपोज

बधाई हो... बॉलीवुड की मशहूर और चर्चित स्टार किड आलिया कश्यप ने सगाई कर ली है। आलिया को उनके बॉयफ्रेंड शेन ने घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया और बिना वक्त गवाए स्टार किड ने हामी भरी। सगाई की पुष्टि आलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए की है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें सांझा की। एक तस्वीर में, आलिया अपनी सगाई की हीरे वाली अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में, स्टार किड अपने बॉयफ्रेंड को लिप किस करती नजर आ रही हैं। आलिया की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बिना वक्त गवाए अनुराग कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये अब बड़ी हो गयी है। इतनी बड़ी कि अब सगाई कर चुकी है।'

आलिया ने तस्वीरों के साथ शेयर किया नोट

आलिया अपने मंगेतर शेन के साथ अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने प्रपोजल की खूबसूरत तस्वीरों के साथ एक लंबा चौड़ा नोट लिखते हुए अपनी एक्साइटेमेंट जाहिर की। आलिया ने लिखा, 'तो यह हुआ!!!!! मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे साथी, मेरे सोलमेट और अब मेरे मंगेतर के लिए! तुम मेरे जीवन का एकमात्र प्रेम हो। मुझे यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि वास्तविक और बिना शर्त प्यार कैसा लगता है। आपके लिए हां कहना सबसे आसान काम था जो मैंने कभी किया है और मैं अपनी पूरी जिंदगी आपके साथ बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती, मेरे प्यार। मैं तुम्हें हमेशा और हमेशा के लिए प्यार करती रहूंगी मेरे मंगेतर, अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं आपको मंगेतर कह सकती हूँ।'

 

आलिया और शेन का डेटिंग ऐप वाला प्यार

आलिया कश्यप ने अपनी और शेन की लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा कि वो दोनों एक डेटिंग ऐप के जरिये मिले थे। आलिया ने पहला कदम किया था और शेन की प्रोफाइल को स्वाइप किया था। इसके बाद शेन के भी स्वाइप करने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। बातचीत शुरू होने के दो महीने बाद दोनों पहली बार एक दूसरे से मिले। आलिया ने बताया, 'मैंने पहला कदम उठाया। हम दो महीने बात करने के बाद मिले और मैंने कहा, 'ओह माय गॉड।' मैं उसके किस करने का इंतजार कर रही थी, लेकिन मुझे लगा कि वह ऐसा नहीं कर रहा है। मैंने उसे किस किया। हम बात कर रहे थे और मैंने उसे किस किया और फिर वो घबरा गया।'


<-- ADVERTISEMENT -->

B'Town

Post A Comment:

0 comments: