The Kerala Story BO Collection : 'द केरल स्टोरी' ने 13वें दिन उड़ाया गर्दा, बनी इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

The Kerala Story BO Collection : 'द केरल स्टोरी' ने 13वें दिन उड़ाया गर्दा, बनी इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म

The Kerala Story BO Collection : 'द केरल स्टोरी' ने 13वें दिन उड़ाया गर्दा, बनी इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म

<-- ADVERTISEMENT -->


the_kerala_story_box_office_collection_adah_sharma_film_broke_tjmm_records_became_the_second_biggest_film_of_year_2023

सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) रिलीज से पहले ही काफी विवादों में घिर गई थी। जब ये फिल्म रिलीज हुई तब कई राजनीतिक पार्टी ने इसे बैन कराने की मांग की। हालांकि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री कर दिया गया। विवादों में रहने के बाद भी फिल्म अपनी कमाई से लोगों को चौंका रही है। आज 13वें दिन इसने रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की कमाई के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है। साथ ही साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन गई है।

बता दें कि डायरेक्टर लव रंजन की 'तू झूठी मैं मक्कार' मार्च में रिलीज़ हुई थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने लाइफटाइम रन 149.05 करोड़ रुपये पूरा किया था। वहीं अब ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' के 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की संभावना है। इसी के साथ शाहरुख खान की 'पठान' के बाद ये आंकड़ा पार करने वाली ये साल 2023 की दूसरी हिंदी फिल्म बन जाएगी। बता दें कि 'पठान' ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: