सैफ अली खान को इसलिए दोबारा खरीदना पड़ा था अपना महल, कीमत जानकर होगी हैरानी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

सैफ अली खान को इसलिए दोबारा खरीदना पड़ा था अपना महल, कीमत जानकर होगी हैरानी

सैफ अली खान को इसलिए दोबारा खरीदना पड़ा था अपना महल, कीमत जानकर होगी हैरानी

<-- ADVERTISEMENT -->


बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान नवाब खानदान से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता मशहूर दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी हरियाणा के पटौदी रियासत से ताल्लुक रखते थे. पटौदी में उनका महल और काफी जमीन जायदाद है. लेकिन एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि उन्हें अपना पैतृक महल वापस लेने के लिए होटल चैन को किराए पर देना पड़ा था.

saif-ali-khan-reveals-he-earned-back-pataudi-palace-for-this-reason

सैफ अली खान ने इंटरव्यू में बताया कि पिता की मौत के बाद इस महल को नीमराणा होटल्स को दे दिया गया था. इससे पहले अमन और फ्रांसिस इसे चलाते थे. फ्रांसिस का निधन हो गया जिसके बाद मुझे कहा गया कि मैं यह महल वापस ले सकता हूं. लेकिन इसके लिए मुझे बहुत सारे पैसे देने होंगे.

saif-ali-khan-reveals-he-earned-back-pataudi-palace-for-this-reason

सैफ ने आगे बताया- मुझे लगता है कि जो घर मुझे विरासत में मिलना चाहिए था. मुझे उसे वापस पाने के लिए फिल्मों में काम करके पैसा कमाना पड़ा. आप अपने अतीत से अधिक दूर नहीं रह सकते. मेरी परवरिश ऐसी रही है. लेकिन विरासत में मुझे कुछ भी नहीं मिला.

saif-ali-khan-reveals-he-earned-back-pataudi-palace-for-this-reason

पटौदी पैलेस का निर्माण 1935 में क्रिकेटर इफ्तिखार अली खान पटौदी अली हुसैन सिद्दीकी द्वारा करवाया गया था. इस महल में डेढ़ सौ से ज्यादा कमरे हैं, जहां 100 से ज्यादा लोग काम करते हैं. मीडिया की खबरों के मुताबिक, पटौदी पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपए है. सैफ अली खान अक्सर अपने परिवार के साथ पटौदी पैलेस जाते रहते हैं. अपनी पत्नी करीना का जन्मदिन भी सैफ अली खान ने वहीं मनाया था. 


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Saif Ali Khan

Post A Comment:

0 comments: