जवानी में होली पर ऐसे हुड़दंग मचाते थे अमिताभ बच्चन, शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

जवानी में होली पर ऐसे हुड़दंग मचाते थे अमिताभ बच्चन, शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें

जवानी में होली पर ऐसे हुड़दंग मचाते थे अमिताभ बच्चन, शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें

<-- ADVERTISEMENT -->


अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक हैं. वह बहुत ही खास अंदाज में होली मनाते हैं. अमिताभ बच्चन ने होली के मौके पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए पुराने दिनों को याद किया और बताया कि वह पुराने दिनों में कैसे होली मनाते थे. अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर किया.


इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन के साथ छोटे अभिषेक बच्चन पत्नी, जया बच्चन भी नजर आ रहे हैं. यह तस्वीरें अमिताभ के घर प्रतीक्षा की हैं. इन तस्वीरों में कई बॉलीवुड सितारे भी दिख रहे हैं, जिनमें राज कपूर, शम्मी कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा और जितेंद्र भी नजर आ रहे हैं.


अमिताभ बच्चन ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- होली के इस पावन अवसर पर सब को अनेक बधाई, और स्नेह हम सब के जीवन में, और आपस में खुशियों का रंग भरा रहे, यही प्रार्थना है ईश्वर से! गले मिलें, भर रंग लगाएं, गुजिया सौ सौ खाएं, ढोल बाजे, मृदंग बाजे, सब हस्तें नाचे गाएं. कई साल पहले की होली... प्रतीक्षा में अभिषेक और जया के साथ. आरके स्टूडियो में राज जी, शम्मी जी, जीतेंद्र, शत्रुघ्न के साथ.


बता दें कि पृथ्वीराज कपूर के समय कपूर खानदान में बहुत ही जश्न उल्लास के साथ होली मनाई जाती थी, जहां सितारों का मेला लग जाता था. सभी एक दूसरे के साथ खूब होली खेलते थे, नाचते गाते थे. लेकिन राज कपूर के निधन के बाद यह होली पार्टी बंद हो गई.


<-- ADVERTISEMENT -->

Amitabh Bachchan

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: