शशि कपूर-अमिताभ बच्चन की ये फिल्म आज भी पसंद है लोगों को, चोर-पुलिस के किरदार ने बटोरी थी खूब तालियां - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

शशि कपूर-अमिताभ बच्चन की ये फिल्म आज भी पसंद है लोगों को, चोर-पुलिस के किरदार ने बटोरी थी खूब तालियां

शशि कपूर-अमिताभ बच्चन की ये फिल्म आज भी पसंद है लोगों को, चोर-पुलिस के किरदार ने बटोरी थी खूब तालियां

<-- ADVERTISEMENT -->


शशि कपूर का 18 मार्च को जन्मदिन होता है. शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म दीवार में काम किया था. आज भी यह फिल्म लोगों को पसंद आती है. यह फिल्म 24 जनवरी 1975 को रिलीज हुई थी. अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में बहुत ही अच्छा अभिनय किया था.

shashi kapoor amitabh bachchan

विजय का किरदार पहले राजेश खन्ना को निभाना था और रवि की भूमिका के लिए नवीन निश्चल को चुना गया था. लेकिन बात नहीं बनी और यह फिल्म अमिताभ बच्चन और शशि कपूर को मिल गई. इस फिल्म में दिखाया गया कि अमिताभ बच्चन की बांह पर लिखा है- मेरा बाप चोर है.

shashi kapoor amitabh bachchan

फिल्म का डायलॉग- मैं फेंके हुए पैसे नहीं उठाता. आज भी लोग बोलते हुए सुनाई देते हैं. बच्चे की दिलेरी देखकर सेठ कहते हैं कि देखना यह लड़का 1 दिन बहुत आगे जाएगा. यह फिल्म जब भी लोग देखते हैं तो तालियां बजाए बिना नहीं रह पाते. बाद में अमिताभ बच्चन इस फिल्म में नामी स्मगलर बन जाते हैं और उनका छोटा भाई पुलिस इंस्पेक्टर.

shashi kapoor amitabh bachchan

अमिताभ का इस फिल्म में डायलॉग है, जो लोगों को आज भी अच्छा लगता है- आज मेरे पास बिल्डिंग है, प्रापर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है, गाड़ी है, क्या है, क्या है? तुम्हारे पास. अमिताभ की लगभग चीखती हुई आवाज़ के सामने शशि कपूर एकदम धीमी आवाज़ में कहते हैं- मेरे पास मां है.


<-- ADVERTISEMENT -->

Amitabh Bachchan

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: