70 और 80 के दशक के मशहूर अभिनेता रहे जीवन साहब का असली नाम ओंकार नाथ धार था. वह बचपन से ही एक्टिंग में आना चाहते थे. उनका परिवार बहुत बड़ा था. उनके 24 भाई बहन थे. जब उनका जन्म हुआ तो उनकी मां का निधन हो गया. 3 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया.
जीवन का जन्म ऐसे परिवार में हुआ जहां एक्टिंग को कोई तवज्जो नहीं दी जाती थी. इसी वजह से उन्हें एक्टिंग इंडस्ट्री में आने की इजाजत नहीं मिली. लेकिन जब वह 18 साल के हो गए तो भागकर मुंबई आ गए. जब वह मुंबई आए तो उनके पास केवल 26 रुपए थे. उन्हें अपने शुरुआती जीवन में बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ी.
उन्हें रोजी रोटी के लिए नौकरी की जरूरत थी जिस वजह से उन्होंने मोहनलाल सिन्हा के स्टूडियो में काम किया, जो उस समय जाने-माने डायरेक्टर थे. मोहनलाल को जब पता चला कि जीवन एक्टिंग करना चाहते हैं तो उन्होंने अपनी फिल्म फैशनेबल इंडिया में उन्हें काम करने का मौका दिया.
मोहनलाल ने लगभग 60 फिल्मों में नारद मुनि की भूमिका निभाई. 50 के दशक में बनी हर धार्मिक फिल्म में उन्हें नारद का रोल दिया जाता. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म रोमांटिक इंडिया से मिली. जीवन ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कई फिल्मों में खलनायक का भी किरदार निभाया. जीवन ने एक्टिंग के अलावा फोटोग्राफी, एक्शन, संगीत और नृत्य के क्षेत्र में भी हाथ आजमाया. लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.
Post A Comment:
0 comments: