जब पांचों पांडवों ने मैगजीन के लिए करवाया था फोटोशूट, घर-घर में हो गए लोकप्रिय - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

जब पांचों पांडवों ने मैगजीन के लिए करवाया था फोटोशूट, घर-घर में हो गए लोकप्रिय

जब पांचों पांडवों ने मैगजीन के लिए करवाया था फोटोशूट, घर-घर में हो गए लोकप्रिय

<-- ADVERTISEMENT -->


जब बीआर चोपड़ा ने महाभारत सीरियल बनाया था तो शायद उन्हें यह अंदाजा नहीं होगा कि यह सीरियल आने वाले दिनों में इतिहास रच देगा. इस सीरियल के कलाकार घर घर में मशहूर हो गए. इस सीरियल का निर्देशन रवि चोपड़ा ने किया था. इस सीरियल में पांचों पांडवों का किरदार निभाने वाले अभिनेताओं को बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली.

throwback-thursday-photoshoot-of-b-r-chopra-mahabharat-pandavas

युधिष्ठिर- गजेंद्र चौहान

युधिष्ठिर- गजेंद्र चौहान

गजेंद्र चौहान ने सीरियल में महाभारत के युधिष्ठिर का किरदार निभाया था. इस वजह से असल जिंदगी में लोग उनको युधिष्ठिर समझने लगे. उन्होंने एक बार बताया कि एक महिला मेरे पास आई और कहा मैं तुम्हें थप्पड़ मारना चाहती हूं. तुमने द्रौपदी को दांव पर कैसे लगा दिया.

प्रवीण कुमार-भीम


इस सीरियल में प्रवीण कुमार ने भीम की भूमिका निभाई थी. वह घर घर में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुए. प्रवीण कुमार को आज भी धार्मिक समारोहों और रामलीला के लिए बुलाया जाता है.

अर्जुन-फिरोज खान

 अर्जुन-फिरोज खान

फिरोज खान ने सीरियल में अर्जुन की भूमिका निभाई थी. लोग उनको बहुत पसंद करने लगे. अर्जुन आज भी फिल्मों में काम कर रहे हैं.

नकुल-समीर चैत्र

नकुल-समीर चैत्र

सीरियल में समीर चैत्र ने नकुल का किरदार निभा कर खूब लोकप्रियता बटोरी. लेकिन अब वह कहां है, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं.

संजीव चैत्र-सहदेव

संजीव चैत्र-सहदेव

सहदेव का किरदार सीरियल में संजीव चैत्र ने निभाया था. संजीव चैत्र कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.


<-- ADVERTISEMENT -->

ThenAndNow

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: