बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मलंग को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. यह फिल्म 7 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू भी मुख्य भूमिका में है.
अनिल कपूर ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया जिसकी वजह से वह सुर्खियां बटोर रहे हैं. अनिल कपूर ने कहा कि मुझे शुरुआती करियर में ही यह पता चल गया था कि दूसरों की तरह उन्हें उनके लुक की वजह से फिल्मों में काम नहीं मिलेगा. इसी वजह से उन्होंने अपनी कला पर मेहनत करने का निर्णय किया.
अनिल कपूर ने 80 के दशक में अपना करियर शुरू किया था. लोग आज उनकी फुर्ती और लुक की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं. लेकिन शुरुआती करियर में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था.
अनिल कपूर ने बताया कि शुरुआती करियर में लोग मुझसे कहते थे कि तुम्हें ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं है. लेकिन मुझे मजा आता था. मैं किसी की बात पर ध्यान नहीं देता था कि लोग क्या कहते हैं. मुझे यही लगता था कि भगवान ने मुझे अच्छा चेहरा, शरीर या व्यक्तित्व नहीं दिया है. इसीलिए मुझे मेहनत करके ही काम मिलेगा. मैं लगातार मेहनत करता रहा.
Post A Comment:
0 comments: