अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में लगा था बॉलीवुड सितारों का मेला, देखे वेडिंग एल्बम - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में लगा था बॉलीवुड सितारों का मेला, देखे वेडिंग एल्बम

अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में लगा था बॉलीवुड सितारों का मेला, देखे वेडिंग एल्बम

<-- ADVERTISEMENT -->


birthday-special-aishwarya-rai-bachchan-and-abhishek-bachchan-wedding-album

अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर जोड़ियों में से एक है. यह दोनों अक्सर एक साथ नजर आ जाते हैं. इनकी शादी को 12 साल हो चुके हैं. इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम आराध्या है. आज अभिषेक बच्चन का जन्मदिन है.

birthday-special-aishwarya-rai-bachchan-and-abhishek-bachchan-wedding-album

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी बहुत ही शाही अंदाज में हुई थी. ऐश्वर्या ने अपनी मेहंदी में गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ था. दोनों को फिल्म बंटी और बबली के गाने कजरा रे की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था. इन दोनों की शादी में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी.

birthday-special-aishwarya-rai-bachchan-and-abhishek-bachchan-wedding-album

अभिषेक ने ऐश्वर्या को न्यूयॉर्क में प्रपोज किया था. अभिषेक ने अपनी शादी में अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की हुई शेरवानी पहनी थी. अपनी शादी में ऐश्वर्या ने सुनहरे रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी. ऐश्वर्या दुल्हन के जोड़े में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थी.

birthday-special-aishwarya-rai-bachchan-and-abhishek-bachchan-wedding-album

ऐश्वर्या की साड़ी 75 लाख रुपए की थी जिसे नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था. साड़ी का बॉर्डर सुनहरे रंग से मढ़ा गया था जिस पर Swarovski क्रिस्टल जड़े थे. अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में मीडिया की एंट्री पर बैन था. दोनों की शादी की तस्वीरें बाद में सामने आई थी.


<-- ADVERTISEMENT -->

Aishwarya Rai Bachchan

Amitabh Bachchan

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: