Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

45 वर्ष की उम्र में ही नानी बन गई है ये बॉलीवुड अभिनेत्री, सोशल मीडिया पर शेयर की नाती की तस्वीरें

45 वर्ष की उम्र में ही नानी बन गई है ये बॉलीवुड अभिनेत्री, सोशल मीडिया पर शेयर की नाती की तस्वीरें

<-- ADVERTISEMENT -->




बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. रवीना टंडन ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाती के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों में वह बहुत ही खुश नजर आई. रवीना टंडन ने इन तस्वीरों के साथ लिखा- मैं और मेरा .. एक ही भाव हैं. बिल्कुल ग्लैम नैन की तरह!
raveena tandon
बता दें कि रवीना टंडन जब 21 साल की थी तो उन्होंने दो लड़कियों को गोद लिया था. रवीना ने उनकी शादी भी धूमधाम से करवाई. रवीना की गोद ली हुई बेटी का नाम छाया और दूसरी का नाम पूजा है. छाया ने 2019 में दूसरे बच्चे को जन्म दिया. नानी बनने की खुशी में रवीना ने पार्टी भी रखी थी.
raveena tandon
नानी रवीना ने अपने नाती का नाम रूद्र रखा. बता दें कि रवीना टंडन का नाती रूद्र 5 महीने का हो गया है. रवीना ने रूद्र के साथ अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की. कुछ तस्वीरों में रवीना की बेटी छाया भी नजर आ रही है. इन तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
raveena tandon
रवीना टंडन ने 2004 में बिजनेसमैन अनिल थदानी के साथ शादी की. अनिल और रवीना की एक बेटी और एक बेटा है. रवीना की बेटी राशा थडानी 14 साल की है, जबकि उनका बेटा रणवीरवर्धन अभी 11 साल का है.





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Raveena Tandon

Post A Comment:

0 comments: