बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़ा था. लेकिन उनको चुनाव में हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल है जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
उर्मिला मातोंडकर ने बड़े होकर भी फिल्मों में काफी धमाल मचाया. उनको फिल्म रंगीला पर बहुत ज्यादा कामयाबी मिली. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में चमत्कार, जुदाई, सत्या जैसी कई शानदार फिल्में की. उर्मिला मातोंडकर एक समय बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री थी.
लेकिन समय के साथ-साथ उनकी लोकप्रियता कम होती गई और फिर उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. उर्मिला मातोंडकर ने फिल्मों में आइटम नंबर किए. उर्मिला मातोंडकर ने 2016 में गुपचुप तरीके से कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर के साथ शादी कर ली, जो उनसे उम्र में 10 साल छोटे हैं.
उर्मिला मातोंडकर के पास 68.28 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी थी. उर्मिला के पास 40.93 करोड़ की चल और 27.34 करोड़ की अचल संपत्ति है. यह जानकारी उन्होंने चुनावी हलफनामे में दी थी.
Post A Comment:
0 comments: