हाल ही में सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर की कुछ पुरानी तस्वीरें वायरल हुई. करिश्मा कपूर की इस तस्वीर में उनको पहचान पाना भी बहुत मुश्किल हो रहा है. करिश्मा कपूर बॉलीवुड के कपूर खानदान से ताल्लुक रखती हैं. वह 45 साल की हो चुकी है. करिश्मा ने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया था वह बहुत ही ग्लैमरस लगती थी. हालांकि आज भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है.
करिश्मा ने बॉलीवुड में प्रेम कैदी से डेब्यू किया था. उस समय वह केवल 17 साल की थी. करिश्मा ने अपनी पहली ही फिल्म में बिकिनी पहनकर तहलका मचा दिया था. करिश्मा ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया. लेकिन वह सुपर फ्लॉप रही. इसके बाद उन्हें फिल्म राजा बाबू मिली जिससे उनका करियर चमक गया.
इस फिल्म में उनके साथ गोविंदा मुख्य भूमिका में थे. करिश्मा और गोविंदा की जोड़ी को बड़े पर्दे पर बहुत पसंद किया गया. इसके बाद करिश्मा फिल्म राजा हिंदुस्तानी में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आई. 2003 में करिश्मा कपूर ने संजय कपूर के साथ शादी कर ली.
हालांकि उनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकी. 2016 में उन्होंने संजय कपूर को तलाक दे दिया. करिश्मा कपूर अपने बच्चों के साथ मुंबई में ही रहती हैं. वह आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है. हाल ही में वह वेब सीरीज मेंटलहुड में नजर आई थी.
Post A Comment:
0 comments: