Rakhi Sawant ने कबूला इस्लाम और बन गई फातिमा, जानिए क्यों

Rakhi Sawant: इस समय सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को लेकर चर्चा हो रही है. पहले ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी और फिर इस्लाम कुबूल कर फातिमा दुर्रानी बनीं राखी सावंत ने पिछले कुछ दिनों में अपनी प्रेग्नेंसी और मिसकैरेज का खुलासा कर सभी को चौंका दिया था। एक तरफ जहां राखी सावंत एक के बाद एक बड़े खुलासे कर रही हैं। वहीं आदिल दुर्रानी शादी की खबरों को सच मानने से इनकार कर रहे थे.
Rakhi Sawant कोर्ट मैरिज
हालांकि काफी देर मना करने के बाद आदिल ने आखिरकार कहा कि हां, उन्होंने राखी सावंत से शादी की है, लेकिन उनके घरवाले राखी की शादी के लिए राजी नहीं थे, इसलिए वह शादी के बारे में झूठ बोल रहे थे. आदिल दुर्रानी ने जब राखी सावंत से शादी की बात मानी तो फैंस दोनों से सोशल मीडिया पर पूछने लगे कि अब उनसे हनीमून के लिए कहा जाएगा। अब राखी और आदिल दोनों ने खुलासा किया है कि उन्हें बुलाया जाने वाला है।

इंस्टा बॉलीवुड ने अपने अकाउंट पर राखी और आदिल की बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राखी सावंत और आदिल बता रहे हैं कि हनीमून से पहले उनकी मौत हो जाएगी। आपको बता दें कि उमरा मक्का, हिजाज, सऊदी अरब की इस्लामी तीर्थयात्रा है, जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग करते हैं।
राखी सावंत ने पहले ही खुलासा कर दिया था कि वह आदिल से शादी के लिए फातिमा बनी हैं। अब उसका नाम फातिमा दुर्रानी है। राखी सावंत ने भी इस्लाम कुबूल करने की बात कही। अब आदिल के प्यार में राखी को देखें तो वह पूरी तरह से उनके धर्म में लीन हो रही हैं.
Post A Comment:
0 comments: