Also Read

Jaya Bachchan ने खोले अपने और बहु Aishwarya के रिश्ते के राज, जानें सास-बहू में है कितना प्यार

बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन अलग अलग मुद्दों पर अपनी राय रखती रही है। पूरा बच्चन परिवार बॉलीवुड का सबसे चर्चित परिवार है,

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,322,993

इस थिएटर में साथ दिखाई जा रही है शाहरुख खान की 'DDLJ' और 'PATHAAN', आज ही बुक करें टिकट

इस थिएटर में साथ दिखाई जा रही है शाहरुख खान की 'DDLJ' और 'PATHAAN', आज ही बुक करें टिकट

<-- ADVERTISEMENT -->






इस थिएटर में साथ दिखाई जा रही है शाहरुख खान की 'डीडीएलजे' और 'पठान'

शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' के जरिए जबरदस्त कमबैक किया है। लोगों को किंग खान की ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। ओपनिंग डे के साथ ही इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। सिनेमाघरों में हजारों की भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं ऐसे में अगर आपको पठान के साथ किंग खान की एक और सुपरहिट फिल्म साथ देखने को मिल जाए तो क्या है।

मुंबई का एक थिएटर किंग खान के फैंस के लिए धामकेदार ऑफर लेकर आया है। इस थिएटर में किंग खान की दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे के साथ साथ पठान की स्क्रीनिंग भी चल रही है। वैसे तो 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को रिलीज हुए 28 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी इसके प्रति लोगों की दीवानगी कम नहीं हुई है।


'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 1995 में रिलीज़ होने के बाद से ही आज तक मराठा मंदिर में चल रही है। मजे की बात ये है कि अब इसके साथ वहां पठान भी दिखाई जा रही है, जिसके चलते यहां फैंस की भीड़ काफी बढ़ गई है और लोग दोनों फिल्में साथ देखने जा रहे हैं।

फैंस खुद को रोक नहीं पाए और व्यक्त किया कि उन्हें कैसा लगा। एक यूजर ने लिखा, "किंग ऑलवेज किंग"।

दूसरे ने कमेंट किया, "मराठा मंदिर और डीडीएलजे एक इमोशन है।

जबकि एक अन्य ने लिखा, "इस खूबसूरत तस्वीर को साझा करने के लिए धन्यवाद, वास्तव में #DDLJ से #पठाआनंद तक की एक कभी ना भूलने वाला सफर जिसमें गिनती की जा सकती है...एक राजा हमेशा के लिए राजा रहेगा प्यार।"


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: