इस डर से 'गुडबाय' के ट्रेलर लॉन्च पर फूट-फूटकर रोने लगीं एकता कपूर, लोग बोले- 'फिल्म हिट कराने की अच्छी तरकीब' - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इस डर से 'गुडबाय' के ट्रेलर लॉन्च पर फूट-फूटकर रोने लगीं एकता कपूर, लोग बोले- 'फिल्म हिट कराने की अच्छी तरकीब'

इस डर से 'गुडबाय' के ट्रेलर लॉन्च पर फूट-फूटकर रोने लगीं एकता कपूर, लोग बोले- 'फिल्म हिट कराने की अच्छी तरकीब'

<-- ADVERTISEMENT -->




हाल में हुए फिल्म 'गुडबॉय' (Goodbye) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एकता कपूर फूट फूटकर रोती नजर आ रही हैं। दरअसल, 'गुडबाय' ट्रेलर में दिखाया गया है कि रश्मिका मंदाना की मां यानी नीना गुप्ता की मौत हो जाती है। उनके अंतिम संस्कार को लेकर रश्मिका और अमिताभ बच्चन में बहस होती है।

इस सीन को याद करते हुए एकता कपूर कहती हैं, 'मां-बाप के जाने के दुख से बड़ा कोई दुख नहीं होता। पता नहीं लोग इसे कैसे डील करते हैं। हम सबने अपने पैरेंट्स के साथ बहुत बहस की है। हम सबने अपने पैरेंट्स को बहुत सी चीजें बोली भी हैं, गुस्सा भी किया है लेकिन एक वक्त ऐसा होता है। जब आपको एक डर होता है।'

उन्होंने आगे कहा 'कहते हैं सबसे कठिन जर्नी तब होती है जब आपको जन्म देने वाले नहीं होते। वो डर, वो फियर... मुझे नहीं पता लोग कैसे रहते हैं इसलिए यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। फिल्म एक परिवार के बारे में है।'

ekta kapoor crying

आपको बता दें एकता कपूर की इस फिल्म से रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड में एंट्री मारी है। इससे पहले वो अल्लू अर्जुन अभिनीत मेगा ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा: द राइज' में नज़र आई थीं। 'गुडबाय' में रश्मिका के साथ पावेल गुलाटी, नीन गुप्ता और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। फिल्म को विकास बहल द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरेगी।






<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: